Indore : शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, यातायात विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही, देर रात तक वसूला चालान

Suruchi
Published on:

इंदौर। शहर में शराब पीकर और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है, देश के सबसे स्वच्छ शहर के ट्रैफिक को बेहतर और सुगम बनाने के मकसद से इंदौर ट्रैफिक पुलिस कार्यरत है। इसी कड़ी में इंदौर यातायात पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात के निर्देश पर शहर में कई जगह चालानी कार्यवाही की गई।

दैर रात तक डीएसपी की मौजूदगी में हुई चालानी कार्यवाही

ट्रैफिक डीएसपी अजीत चौहान जी ने बताया कि शहर में शराब पीकर और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, इस पर अंकुश लगाने के लिए कल बांगड़दा रोड पर टाटा स्टील चौराहे पर चालानी कार्यवाही की गई, यह कार्यवाही ब्रेथ-एनालाइजर टेस्ट यानी सांसों में एल्कॉहल की मात्रा जांचने के बाद की है, इससे यह पता लगता है कि चालक नशे में हैं या नहीं इसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान बनाए गए।

15 से ज्यादा ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान बनाए

ट्रैफिक विभाग के सूबेदार योगेश मिश्रा, कुलदीप परिहार, लक्ष्मी धार्वे, और अन्य कर्मचारीयों ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्यवाही की। इस दौरान ऑन स्पॉट 15 से ज्यादा चालान बनाए गए। वहीं बिना हेलमेट गाड़ी चालकों के भी चालान बनाकर उन्हें सेफ्टी के बारे में बताया।