फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को सेंसर बोर्ड ने दिया UA certificate, इंटीमेट सीन पर नहीं चली कैंची

Simran Vaidya
Published on:
Tu Jhoothi Main Makkaar poster

हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। पिछले दिनों श्रद्धा कपूर ने अहमदाबाद के एक मॉल में फिल्म का प्रमोशन किया। वहां यूथ क्राउड के मध्य गजब का उत्साह देखने को मिला। असल में, पहली बार इस फिल्म के द्धारा इन दो दिग्गज कलाकारों की जोड़ी और केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। ऐसे में फैंस के मध्य TJMM फिल्म को लेकर अलग ही उत्साह बना हुआ है। इस दौरान ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सर्टिफिकेट और ड्यूरेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

ये क्या सेंसर बोर्ड ने तू झूठी मैं मक्कार में इंटिमेट सीन पर नहीं चलाई कैंची, फेंस में ख़ुशी 

Also Read – जब Rekha को इस अभिनेता ने कर दिया था सरेआम किस, अटक गई थी एक्ट्रेस की सांसे, लोगों ने बजाई सीटियां

कितनी लंबी होगी फिल्म?

लव रंजन के निर्देशन में बनी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अब 7 मार्च, 2023 को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज को बस कुछ ही दिनों का समय अब और रह गया है। ऐसे में जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे प्रमोशन भी और तेज होता जा रहा है।

इस दौरान फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विट कर बताया कि फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से यूए सर्टिफिकेट मिला है। उन्होंने ट्विट किया, ‘#एक्सक्लूसिव…’TJMM’ रन टाइम…#TuJhoothiMainMakkar को 2 मार्च 2023 को सीबीएफसी की ओर से यूए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म का ड्यूरेशन 159.59 मिनट:सेकेंड (दो घंटा, 39 मिनट, 59 सेकेंड) है। #India’ उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का फर्स्ट हाफ 01 घंटा, 09 मिनट, 39 सेकेंड का है। जबकि, सेकेंड हाफ 01 घंटा, 30 मिनट, 20 सेकेंड का है।

Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor starrer Tu Jhoothi ​​Main Makkar Makers  change release date | Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर-श्रद्धा स्टारर 'तू  झूठी मैं मक्कार' की रिलीज डेट में किया गया बदलाव! वजह

इन जगहों पर हुई है फिल्म की शूटिंग

Tu Jhoothi Main Makkaar का गाना 'तेरे प्यार में' हुआ रिलीज, रणबीर और  श्रद्धा की दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री - Tu Jhoothi Main Makkaar Song Tere  Pyaar Mein released with sizzling chemistry of

फिल्म TJMM के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग मुंबई में हुई है। इस मूवी के गाने ‘तेरे प्यार में’ सांग में आपको स्पेन के दृश्य देखने को मिलेंगे। लव रंजन की फिल्म में आपको मॉरीशस के भी कई सारे खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे।