7th Pay Commission : होली से पहले बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, सरकार ने महंगाई भत्ते को दी हरी झंडी!

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से DA बढ़ने का इंतजार कर रहे थे। हालाँकि सरकार ने अब तक इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होली से पहले इस बात की घोषणा हो सकती है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, केंद्र सरकार ने देश के 47 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और 68 लाख पेंशनधारकों के महंगाई राहत में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा दे दिया है। हालांकि अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं क‍िया गया है। जानकारी के लिए आपको
बता दे कि, अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए मिलता है जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है। इससे एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा।

Also Read – CM शिवराज के जन्मदिन पर होगी ‘लाड़ली बहना योजना’ की शुरुआत, हर शहर में इस अनूठी पहल से होगा शुभारंभ

जानकारी सामने आ रही है कि, PM मोदी की अगुवाई में 1 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में महंगाई भत्ता (dearness allowance) और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। हालाँकि अभी तक इसके बारें में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट या औपचारिक ऐलान नहीं क‍िया गया है। सबकुछ ठीक रहा तो मार्च की सैलरी का भुगतान नए महंगाई भत्ते के साथ होगा।

होली से पहले देश के लाखों पेंशनर्स को भी तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले अक्टूबर, 2021 में सरकार ने DA को 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी करने का ऐलान किया था। यह बढ़ोत्तरी एक जुलाई, 2021 से प्रभावी हो गई थी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स के पेंशन में बढ़ोतरी लागू हो जाएगा।

केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए बढ़ने के बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA देती है। इसका मकसद महंगाई दर के इम्पैक्ट को कम करना होता है। बेसिक सैलरी के आधार पर महंगाई भत्ता को कैलकुलेट किया जाता है।

Also Read – सिबिल स्कोर (cibil score) खराब होने पर नहीं मिल रहा लोन, तो चिंता न करें, बस करना होगा ये काम