CM शिवराज के जन्मदिन पर होगी ‘लाड़ली बहना योजना’ की शुरुआत, हर शहर में इस अनूठी पहल से होगा शुभारंभ

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेशभर की बहनों को लाडली बहना योजना (Laadli Bahna Yojana) का लाभ देने की तैयारी में है। राज्य की कम से कम एक करोड़ बहनों को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। इस योजना की घोषणा शिवराज सरकार के द्वारा नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर 28 जनवरी 2023 को बुधनी में नर्मदा तट के पावन स्थल पर की गई थी।

लाडली बहना योजना विशेष रूप से मध्य प्रदेश में महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाने के लिए एक सरकारी योजना है। सरकार ने अगले 5 साल में इस योजना में 60 हजार करोड़ रुपए तक खर्च करने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना की तरह ही MP लाडली बहना योजना का संचालन किया जाएगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 5 मार्च को जन्मदिन है। शिवराज सिंह चौहान अपने जन्मदिन पर ‘लाड़ली बहना योजना’ का शुभारंभ करेंगे। CM शिवराज के जन्मदिवस पर 413 नगरीय निकायों की शिव वाटिका में पौधरोपण होगा। सीएम शिवराज के जीवन के 23 हजार 360 दिन पूरे करने पर इतने ही पौधे लगाए जाएंगे।

Also Read – सिबिल स्कोर खराब होने पर नहीं मिल रहा लोन, तो चिंता न करें, बस करना होगा ये काम

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव वाटिका में महिलाओं द्वारा प्राथमिकता से पौध-रोपण (Tree Plantation) किया जाएगा। पर्यावरण-संरक्षण और संवर्धन के लिए हर क्षण समर्पित हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए पौध-रोपण जन्मदिन का सबसे बड़ा उपहार है। लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं में खासा उत्साह है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन लिए जाना शुरू हो जाएंगे। इसमें 23 साल की विवाहित महिला से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। लाडली बहना योजना के तहत राज्य की निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

लाडली बहना योजना की पात्रता

महिला को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए। मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक के खाते की जानकारी, बिजली का बिल, आय प्रमाण डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। इस योजना के तहत किसी भी वर्ग की महिला आवेदन कर सकती है। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की गरीब महिलाएं पात्र होंगी, 5 साल में इन महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपए जाएंगे। विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाक शुदा एवं परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होगी।

Also Read – हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, बस को ट्राले ने मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस योजना का शुभारंभ 5 मार्च हो होगा। 15 मार्च से आवेदन प्राप्ति प्रारंभ होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। 1 मई को अंतिम सूची जारी होगी। सूची पर आपत्तियां प्राप्ति 1 से 15 मई, आपत्ति निराकरण अवधि 16 से 30 मई, अंतिम सूची जारी तिथि 31 मई, राशि अंतरण की तिथि 10 जून, हर माह कब आएगी राशि 10 तारीख। इस योजना के तहत बहनों को हर महीने 1000 रुपये कुल 12,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे।

लाडली बहना योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भी जान ले की परिवार की आय प्रति वर्ष 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए, चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए, लाडली बहना योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन नहीं है और उन्हें केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी योजना में 1000 रुपए प्रति माह या उससे अधिक का लाभ नहीं मिल रहा है। योजना के लिए प्रपत्र, ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय/शिविर स्थल पर उपलब्ध होंगे। महिला को स्वयं उपस्थित होना होगा।