शिवराज सरकार के खिलाफ बोलने का इनाम मिला के. के. मिश्रा को

Akanksha
Published on:

भोपाल। काफी लम्बे समय के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता केके मिश्रा की पीसीसी में सम्मानजनक वापसी हो गई है। वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केके मिश्रा के लिए नये पद का सृजन कर उन्हें प्रदेश कांग्रेस महासचिव मीडिया की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दे कि, विधानसभा उपचुनाव में केके मिश्रा ने लगातार पांच महीने ग्वालियर में रहकर पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है, अब इसका फल उन्हें सम्मानजनक पद देकर दिया गया है।

गौरतलब है कि, केके मिश्रा विगत 15 सालों से बीजेपी के ख़िलाफ़ पार्टी के मुखर प्रवक्ता और मुख्य प्रवक्ता की बखूबी जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। जिसके चलते हाल ही में सम्पन्न उपचुनावों के दौरान भी पूर्व सीएम कमलनाथ के निर्देश पर मिश्रा ने ग्वालियर- चम्बल की 17 सीटों पर मीडिया प्रभारी के रूप में लगातार 5 महीने से अधिक वहां रहकर अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन किया था। कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव (मीडिया) का नया पद सृजित कर मिश्रा को यह दायित्व सौंपा है। जिसके आदेश आज प्रदेश उपाध्यक्ष (संगठन) चंद्रप्रभाष शेखर ने जारी कर दिए हैं। मिश्रा शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

वही इस पद को पाने के बाद के के मिश्रा ने अपनी ख़ुशी ट्वीटर के जरिये जाहिर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “राष्ट्रीय नेता,अभूतपूर्व मुख्यमंत्री,PCCअध्यक्ष मा.कमलनाथ जी ने पदोन्नत कर मुझे प्रदेश महासचिव (मीडिया) के रूप में नवाज़ा है। अपने दायित्वों के साथ नेतृत्व के प्रति विश्वास,कसौटी पर खरा उतरने के साथ मौजुदा चुनौतियों से जूझना महत्वपूर्ण है,मैं उस पर खरा साबित होऊंगा।सर,सादर आभार।”