इंदौर नगर निगम की MIC बैठक में बड़े फैसले, अब राजवाड़ा की खूबसूरती निहारने के लिए पर्यटकों को चुकाने होंगे इतने रुपए

ashish_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) की आज बैठक चल रही है। इसमें इंदौर की कई प्रमुख सड़कों व पुल निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। पंचम की फेल अब संत बालीनाथ नगर ने नाम से जानी जाएगी। पंचम की फेल का नाम बदलने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी।

वहीं, आज लवकुश ओवरब्रिज का नाम भी बदलकर वरिष्ठ नेता बड़े भैया स्व. विष्णुप्रसाद शुक्ला के नाम पर रखा जाएगा। बैठक में बायपास पर राऊ चौराहे से डीपीएस स्कूल तक एक और 77 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सर्विस रोड के निर्माण को लेकर चर्चा होगी।एमआइसी की बैठक में प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाने के प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।

Also Read – गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, आज दोपहर बाद होगी सुनवाई

बैठक में आए ये प्रस्ताव
लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महारानी लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन, पंचम की फेल को संत बालीनाथ नगर, लवकुश चौराहा का नाम पं. विष्णु प्रसाद शुक्ला, चंदन नगर चौराहे का नाम चंद्रशेखर चौराहा, बालदा कालोनी का नाम बालकृष्ण कालाेनी करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

इंदौर नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि, अब कल यानी 1 मार्च से राजवाड़ा में पर्यटकों को सशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, राजवाड़ा में अभी तक पर्यटक नि:शुल्क ही खूबसूरती निहार रहे थे। लेकिन अब राजवाड़ा देखने के लिए 20 रुपए टिकट के पैसे चुकाने होंगे।