गिरफ्तारी के खिलाफ मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, आज दोपहर बाद होगी सुनवाई

Share on:

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शराब घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच (CBI investigation) के तरीके को चुनौती दी है। बता दे कि, अदालत (court) ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन के लिए CBI की हिरासत में भेज दिया है। इस बीच मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

Also Read – बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने वाला सरफराज इंदौर से गिरफ्तार, पाकिस्‍तान-चीन में ली ट्रेनिंग, NIA ने जारी किया था अलर्ट

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। आज दोपहर 3.30 बजे इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से दोबारा पूछताछ शुरू कर दी है। सिसोदिया के वकील ने रिमांड पर आपत्ति (remand objection) जताते हुए कहा कि सिसोदिया ने अपने मोबाइल फोन बदले हैं, लेकिन यह अपराध नहीं है।

बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले (Excise Policy Scam Case) में रविवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस से मामले की जल्द सुनवाई करने का अनुरोध किया। अब अपनी गिरफ्तारी के विरोध (resisting arrest) में सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Advocate Abhishek Manu Singhvi) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। कल CBI ने कोर्ट से सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। सोमवार को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। सिसोदिया को 2021-22 के लिए आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

Also Read – Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया, CBI ने मांगी पांच दिनों की कस्टडी