Majedar Chutkule : पत्नी- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं? पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: February 27, 2023

Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है। एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है। इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है। हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें। अगर आप सुबह-शाम हंसेंगे, तो मानसिक तनाव से दूर रहेंगे। लोगों को हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

पत्नी – तुम कोई भी काम ढंग से नहीं करते हो ?
पति – अब क्या हुआ ? क्या कर दिया ऐसा मैंने ?
पत्नी – तुमने जो कल cylinder लगाया था…
पति – हां लगाया था
पत्नी – पता नहीं कैसे लगाया,
कल से दो बार दूध उबला, दोनों बार ही फट गया…

पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो…!
पत्नी – थैंक्स…!
पति – तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो…!
पत्नी – थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति – खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं…!
पत्नी – आओ बेलन लेकर इंतजार कर रही हूं

Also Read – अगले दो दिन तक गरज-चमक के साथ इन 8 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पत्नी  – मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?
पति – नहीं फेंक दो, क्या दान करना..
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति – तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी.
फिर हुई पति की जोरदार कुटाई।

पत्नी – अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना दिखाई दूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति – (खुशी से) अच्छा लगेगा.
फिर तो पत्नी उसे सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी नहीं दिखाई पड़ी, शुक्रवार को जब आंख की सूजन थोड़ी कम हुई तब दिखाई देना शुरू हुई।

पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो,
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं…

Also Read – Interesting Gk question : टीचर ने लड़की से नाम पूछा, लड़की ने कहा पिता से पहले और मां के बाद जो लगता है वही मेरा नाम है, बताइए लड़की ने अपना क्‍या नाम बताया होगा?