राज्यसभा में कृषि मंत्री का विपक्ष पर बड़ा प्रहार, बोले- ‘खून से खेती’ कांग्रेस कर सकती है, BJP नहीं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 5, 2021

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के मामले में आज (शुक्रवार) को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में अपनी बातें सबके सामने रखी। राज्यसभा में कृषि मंत्री ने कहा कि, भारत सरकार लगातार किसानों से बात करने में लगी हुई है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला करते हुए कहा कि, खेती पानी से होती है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती कर सकती है।

साथ ही किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विपक्ष सरकार को किसान आंदोलन के मुद्दे पर घेर रहा है और तीनों नए कानूनों को काला कानून बता रहा है। लेकिन इन कानूनों में ‘काला’ क्या है, कोई ये भी बताए। कृषि मंत्री बोले कि नए एक्ट के तहत किसान अपने सामान को कहीं भी बेच सकेगा। अगर APMC के बाहर कोई ट्रेड होता है, तो किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा।

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार का एक्ट राज्य सरकार के टैक्स को खत्म करता है, लेकिन राज्य सरकार का कानून टैक्स देने की बात करता है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो टैक्स लेना चाह रहा है, आंदोलन उनके खिलाफ होना चाहिए लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के एक्ट के मुताबिक अगर किसान कोई गलती करता है, तो किसान को सजा होगी। लेकिन केंद्र सरकार के एक्ट में ऐसी कोई बात नहीं है।

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि हमने किसान संगठनों के साथ 12 बार बात की, उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा और बार-बार यही कहा है कि आप क्या बदलाव चाहते हैं वो हमें बता दीजिए। कृषि मंत्री ने कहा कि अगर हमारी सरकार कानून में बदलाव कर रही है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि कृषि कानून गलत है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सिर्फ एक राज्य के किसानों को बरगलाया जा रहा है, किसानों को डराया जा रहा है. खेती पानी से होती है, लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो खून से खेती कर सकती है। केंद्र सरकार जो कानून लाई है, उसके मुताबिक किसान कभी भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से अलग हो सकता है।