42 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने Taarak Mehta फेम Sachin Shroff, सामने आई दुल्हनिया की पहली झलक

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 26, 2023

Sachin Shroff Marriage: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जाने माने कलाकार सचिन श्रॉफ जोकि पिछले लंबे समय से तारक मेहता का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 42 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई है, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी उनकी पहली पत्नी से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है।

बता दें कि कॉकटेल पार्टी में तारक मेहता के कई जाने माने कलाकार भी शिरकत करते हुए नजर आए जिसमें मुनमुन दत्ता का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि सचिन श्रॉफ की पहली शादी 2009 में जूही परमार से हुई थी। दोनों ने शादी के 10 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया दोनों की एक बेटी है और अब सचिन श्रॉफ ने चांदनी कोठी से शादी की है।

Also Read: बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे KL Rahul-Athiya Shetty, भस्म में हुए शामिल, गर्भगृह में की पूजा

चांदनी कोठी की बात करें तो वे पेशे से इवेंट ऑर्गेनाइजर और इंटीरियर डिजाइनर है। दोनों ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 25 फरवरी को शादी की दोनों दूल्हा दुल्हन के लिबास में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहे हैं दोनों की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है दोनों को अब सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी जा रही है।