तापसी पन्नू को कंगना ने दिया करारा जवाब, कहा- बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच

Ayushi
Published on:

दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। इस किसान आंदोलन को 2 महीने बीत चुके हैं। लेकिन अब तक भी कृषि कानून को लेकर किसान और केंद्र सरकार के बीच में कोई बात नहीं बन पा रही हैं। किसान लगातार अपनी मांग उठा रहे हैं। वह दिल्ली की सीमाओं से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दे, गणतंत्र दिवस वाले दिन लाल किले पर जो भी हुआ उस्ने किसान आंदोलन की दिशा ही बदल कर रख दी।

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut befitting reply to Taapsee Pannu, Taapsee Pannu, Kangana Ranaut tweet, Social Media, Viral Tweet, news 18, कंगना रनौत, तापसी पन्नू

दरअसल, किसानों का कहना है कि वह अपना हक लेकर रहेंगे। किसानों के आंदोलन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। कृषि कानून को लेकर बॉलीवुड में दो तरह के मत हैं। कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई इसको लेकर बवाल मचने में लगा हुआ है। वहीं अभी हाल ही में तापसी पन्नू ने बिना नाम लिए एक ट्वीट कर कंगना रनौत पर निशाना साधा तो कंगना रनौत ने तुरंत पलटवार कर करारा जवाब दिया।

जानकारी के अनुसार, तापसी पन्नू का ट्वीट पढ़ने के बाद कंगना रनौत कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने तापसी पन्नू के ट्वीट पर रीट्वीट किया और कहा बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच। हर किसी को अपनी मातृभूमि और परिवार के विश्वास के लिए खड़ा होना चाहिए। यही कर्म है और यही धर्म भी है, फ्री फंड का सिर्फ खाने वाले मत बनो, इस देश का बोझ, इसलिए मैं इन्हें बी ग्रेड का कहती हूं, उन्हें मुफ्त लोडर अनदेखा करें।

बता दे, तापसी ने ट्वीट करते हुए लिखा था- अगर एक ट्वीट आपकी एकता को तोड़ता है, एक मजाक आपके विश्वास को चीर देता है या एक शो आपके धार्मिक विश्वास को चीर देता है तो आपको अपने विश्वास के सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है, दूसरे के लिए ‘प्रोपेगेंडा टीचर’ न बनें। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब दोनों सोशल मीडिया पर इस तरह से एक-दूसरे के सामने आई हों। इससे पहले भी वह कई बार बहस कर चुकी हैं।