Weather Updates: बदला मौसम का मिजाज, राजधानी के कई इलाकों में ठंड के बीच भारी बारिश

Ayushi
Published on:
Heavy rain

देश की राजधानी दिल्ली में काफी दिनों से ठंड का आलम छाया हुआ है। वहीं अब इसी के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार के दिन सुबह सुबह बारिश हुई है। बता दे, इससे पहले मौसम विभाग ने गरज के साथ छींटे पड़ने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई थी।

वहीं अभी का हाल देख तो दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने से तापमान में कुछ वृद्धि होने की भी संभावना है। साथ ही अब सर्दी से राहत मिल सकती है। साथ ही पारा के गिरने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने दिल्‍ली के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी।

साथ ही कहा गया था कि इसकी वजह से दिल्‍ली वासियों को वायु प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है। अब उम्‍मीद है कि बारिश के बाद एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स में सुधार आएगा। गौरतलब है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ठंड में दिल्‍ली ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्‍ली का तापमान वर्षों के बाद 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसके अलावा इस सीजन में ठंड का प्रकोप भी ज्‍यादा दिनों तक रहने की संभावना जताई गई है।