भोपाल: मध्यप्रदेश हेल्थ केयर वर्कर्स के कोविड टीकाकरण मे 70% कवरेज कर पूरे देश मे प्रथम रहा। 16 जनवरी से प्रारंभ हुए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान मे 30 जनवरी तक प्रदेश ने 298572 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया। उज्जैन संभाग ने कोविड टीकाकरण मे 73% कवरेज किया। कुल 47,176 मे से 34,626 व्यक्तियो का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया।
उज्जैन संभाग के शाजापुर जिले ने कलेक्टर दिनेश जैन एवं सीएमएचओ डा.राजू निदारिया के निर्देशन मे प्रदेश में बाजी मार ली। रणनीति के तहत शाजापुर जिले ने प्रारंभ से ही सभी हितग्राहियो को टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित किया, एवं टीके को लेकर उनकी शंका समाधान किये। कई प्रकार के नवाचार भी किए। फलस्वरूप शाजापुर ने 93% (4000/4313) कवरेज कर प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त किया है। कोविड के उपचार के साथ ही टीकाकरण में भी स्वास्थ महकमे की मेहनत रंग लाती दिखाई दे रही है।