Indore News : अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, कार समेत 59.4 बल्क लीटर मदिरा जब्त

Share on:

इंदौर : कलेक्टर इंदौर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कारवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी, कंट्रोलर राजीव द्विवेदी सर, एडीईओ कुशवाहा सर और एडीईओ दिलीप सर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 2 फरवरी 2021 को बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथ पुर में घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी09 सीजी-4491 को रोककर तलाशी लेते हुए 59.4 बल्क लीटर देशी प्लेन और मशाला शराब जब्त कर ली। मौके से आरोपी कुणाल पुत्र भरत अजमेरी निवासी 13 बीके सिंधी कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिकारी 1934 की धारा 34(1),34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जब्त की गई मदिरा की कीमत 27 हजार 550 रुपए और वाहन की कीमत 3 लाख 50हजार रुपए आंकी गई।आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश में शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंदौर में भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्यवाई में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह के साथ आरक्षक बद्री सिंह जमरा, विजय सूर्या और सैनिक घनीराम की सराहनीय भूमिका रही।