इंदौर के Vikrant Institute में होनहार स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के माध्यम से दी जाती है शिक्षा

Suruchi
Updated on:
vikrant institute of technology and management

Indore समाज में शिक्षा के माध्यम से शिक्षित, और सक्षम नागरिक देने के मकसद से शहर में विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Vikrant Institute of Technology and Management) इंदौर की शुरुआत 2007 में हुई। चेयरमैन आरएस राठौर द्वारा इस कॉलेज की स्थापना की गई। स्टूडेंट्स को शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपना बेहतर देने के लिए कॉलेज अपना योगदान प्रदान करता है। कॉलेज कैंपस में मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स में शिक्षा दी जाती है। कॉलेज में बच्चों में लीडरशिप थ्रू लर्निंग की टैगलाइन के साथ संस्थान बच्चों में लीडरशिप डेवलप करने के मकसद से अपनी शिक्षा प्रदान करता है।

कई प्रकार के कोर्स चलाए जाते है कॉलेज में

विक्रांत ग्रुप मध्य प्रदेश के ग्वालियर और इंदौर में अपनी शिक्षा प्रदान करता है, इंदौर एबी रोड स्थित गवर्मेंट वेटनरी कॉलेज के पास स्थित कैंपस में विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में बी टेक, एम टेक, और डिप्लोमा कोर्स पढ़ाए जाते है, विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड एडवांस्ड स्टडीज में बीबीए, बीसीए और बीकॉम के कोर्स में शिक्षा दी जाती है। वहीं कॉलेज के विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड साइंस में पैरामेडिकल कोर्स और नर्सिंग कोर्स चलाए जाते हैं।

होनहार बच्चों को दी जाती है स्कॉलरशिप के माध्यम से शिक्षा

कॉलेज द्वारा एकेडमिक्स में बेहतर होनहार बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। ऐसे बच्चे जिन्हें विशेष कैटेगरी से आने पर सरकार द्वारा कोई रियायत नहीं दी जाती ऐसे होनहार बच्चों को कॉलेज द्वारा फ्री में शिक्षा प्रदान की जाती है। कॉलेज द्वारा हर कोर्स में कम से कम 5 सीट को रिजर्व रखा जाता है। इस प्रोग्राम के तहत हर साल लगभग 25 से 30 बच्चें इस स्कोलरशिप प्रोग्राम का फायदा हासिल करते हैं।

Also Read: Virat Kohli को देखते ही अपना आपा खो बैठी ये मिस्ट्री गर्ल, सरेआम कर बैठी ‘Kiss’, देखें वीडियो

पच्चीस लाख तक के हाईएस्ट पैकेज मिलते है स्टूडेंट्स को

कॉलेज के बाद है स्टूडेंट का सपना होता है, कि उसे एक बेहतर जॉब मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज द्वारा अपने स्टूडेंट्स को हाईएस्ट 25 लाख तक के पैकेज पर जॉब दिलवाई जाति है, इसी के साथ कई बैचलर कोर्सेज में भी 6 लाख तक के प्लेसमेंट ऑफर स्टूडेंट को मिलते हैं। प्लेसमेंट सेल में गूगल, टीसीएस, टाटा, एमेजॉन, ऐक्सिस बैंक और अन्य बड़ी कंपनिया कॉलेज के प्लेसमेंट सेल में हिस्सा लेकर स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर करती है।

हर स्टूडेंट अपना बेहतर दे यह प्रयास कॉलेज द्वारा किया जाता है।

विक्रांत इंस्टीट्यूट ऑफ इंदौर के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन सिंह तोमर, ट्रेजरार गरिमा सिंह तोमर, असिस्टेंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप शुक्ला, स्टूडेंट्स के एकेडमिक्स के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी काफी ध्यान देते है। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट प्रो. जितेंद्र सिंह डोड़िया ने बताया कि कॉलेज का हर स्टूडेंट अपना बेहतर दे यही प्रयास कॉलेज द्वारा किया जाता है।

स्पोर्ट्स पर दिया जाता है खास ध्यान

स्टूडेंट्स के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज का विक्रांत क्रिकेट ग्राउंड है, जहां पर को नोडल लेवल की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। नेट प्रैक्टिस के लिए भी सेट तैयार किया गया है। कॉलेज में इंडोर गेम्स पर भी ध्यान दिया जाता हैं, कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नेशनल और स्टेट लेवल में जूडो, वेट लिफ्टिंग और अन्य प्रकार की प्रतियोगिता में कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

Also Read: Rakul Preet Singh ने दिखाया बॉसी अंदाज, ग्लैमरस का तड़का लगाते हुए दिए गजब पोज