Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका! महंगा किया अपना सबसे सस्ता प्लान, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

Deepak Meena
Updated on:

Airtel 155 Plan Details: देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल जिसके आज देश में करोड़ों यूजर्स मौजूद है, ऐसे में उनके लिए एक बैड न्यूज़ सामने आ रही है। दरअसल भारतीय रेल द्वारा अपना सबसे सस्ता प्लान जो कि ₹99 का था इसे बंद कर दिया है और इसकी कीमत बढ़ाकर ₹155 कर दी गई है। बता दें कि Airtel ने महाराष्ट्र और केरल के 19 सर्किलों से अपने इस बेस प्लान को हटा दिया है।

Also Read: Bank Holidays March 2023: फटाफट निपटा लें अपना सारा काम, मार्च महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

इन जगह बंद हुआ प्लान
गौरतलब है कि भारती एयरटेल ने सबसे पहले हरियाणा ओडिशा में अपने देश प्लान को बंद किया था। इसके बाद आंध्रप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पूर्वोत्तर, कर्नाटक और यूपी-पश्चिम में अपने इस बेस प्लान को हटा दिया था। इसकी जगह आप ₹155 वाले प्लान को ऐड किया गया है।

Airtel का 155 वाला प्लान
एयरटेल के 99 वाले काम की बात की जाए तो इसमें कंपनी की तरफ से 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी 200 एमबी डाटा दिया जाता था साथ ही ₹99 का टॉकटाइम इसमें अगर कोई भी फैसिलिटी नहीं दी जाती थी लेकिन अभी से बढ़ाकर ₹155 कर दिया गया है। ऐसे में अब इसमें 24 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग 1GB डाटा और हेलो ट्यून विंक म्यूजिक दिया जाता है। एयरटेल का 155 वाला प्लान उन लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं है जिन्हें केवल अपने सिम एक्टिव रखना है।

Also Read: Jio के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स! 1GB डाटा के साथ मिलता है Unlimited कॉलिंग और भी बहुत कुछ