MP के ग्वालियर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 2 से 3 बच्चे घायल

ashish_ghamasan
Published on:

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र (Kampu police station area) के मांढरे की माता मंदिर मार्ग पर बच्चों को लेकर जा रही बस पलट गई। इस हादसे में 2 से 3 बच्चे घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक बस सिरोल स्थित पर्ल वैली स्कूल की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि, बस में कई बच्चे मौजूद थे। हालांकि, बच्चों को हल्की चोटें आई है। बस पलटा देख आसपास के लोग बस में से बच्चों को बचाने में लग गए। इस हादसे के समय कांग्रेस नेता सुनील शर्मा (Congress leader Sunil Sharma) मौके पर मौजूद थे। स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कांग्रेस नेता द्वारा बच्चों को बस से निकाला गया।

Also Read – सेल्फी विवाद: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ सपना गिल ने दर्ज कराई FIR, लगाए ये गंभीर आरोप

घायल हुए बच्चों को अस्पताल (hospital) पहुंचाया गया है। बस कैंसर हास्पीटर होते हुए मांडरे की माता के पास ढलान से उतर रही थी। तभी यह हादसा हो गया। बच्चों के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए हैं जबकि हादसे से बच्चे काफी डरे और सहमे हुए हैं।