Indore को मिलेगी 50 साल बाद दो नए बस स्टैंड की सौगात, हजारों लोग रोजाना करेंगे आवागमन

Deepak Meena
Updated on:

Indore News: इंदौर की पॉपुलेशन साल दर साल तेजी से बढ़ती जा रही है। बता दें कि शहर में हर साल लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई करने के लिए आते हैं। शहर में आज नगर निगम द्वारा सीटी बस बड़ी मात्रा में संचालित की जाती है। इंदौर की यातायात व्यवस्था भी काफी शानदार देखने को मिलती है। शहर में आज ज्यादातर लोग ibus से आवागमन करना पसंद करते हैं, जो कि काफी सक्सेस इंदौर के लिए रही है।

लेकिन क्या आप जानते हैं जल्द ही इंदौर शहर को 50 साल पहले सरवटे बस स्टैंड की सौगात मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर शहर को 2 बस स्टैंड की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। जिन का कार्य प्रगति पर है और जल्द ही दोनों तैयार होने वाले हैं। जिसमें एक नायता मुंडला बस स्टैंड है जो कि लगभग तैयार हो चुका है। दूसरा MR10 बस स्टैंड (mr10 bus stand) है, जिसका काम मेट्रो स्टेशन के साथ में ही चल रहा है।

Also Read: Indore : कैफीन फ्री गन्ना टी एसिडिटी कंट्रोल करने के साथ बढ़ाती है इम्यूनिटी, किसान गन्ने से बनाते है ये स्वादिष्ट आइटम

जिसका कार्य भी 65 फीसदी हो चुका है आने वाले 5 महीने में लगभग यह कार्य पूरा होने वाला है। बात की जाए शहर में बनने वाले नायता मुंडन बस स्टैंड की तो यहां से 500 बस संचालित हो सके इस हिसाब से इसको डिजाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर महाराष्ट्र से आने वाली बस यात्रियों को लेगी और छोड़ेगी इसे बनाने के लिए तकरीबन 10 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है।

जिसे 3 महीने में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। महानगरों के लिए यहां से बस संचालित होगी। mr10 बस स्टैंड की बात की जाए तो यहां से तकरीबन 1,500 बसों का संचालन किया जाएगा। जिसमें 500 बसों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। यहां से राजस्थान, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, की तरफ से आने वाली बसों के यात्री यहां उतर सकेंगे। इतना ही नहीं यहां पर काफी अच्छी सुविधा यात्रियों को दी जाएगी। शहर के गंगवाल बस स्टैंड की शुरुआत 1989 में हुई थी।

Also Read: Indore Railway Station : यात्रियों को सुकून दे रही शहर की ताज़ी खुशबूदार हवा, प्लेटफॉर्म के बीच लगाए पौधों ने लिया गार्डन का रूप