Breaking News : भिंड में गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 1 दर्जन से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Deepak Meena
Updated:

MP News: मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि यहां शादी वाले घर में अचानक गैस सिलेंडर फटने से 11 लोगों के झुलसने की खबर आ रही है। यह पूरी घटना गोरमी के कचनाव कलां की बताई जा रही है। इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए गोरमी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, कचनाव कला गांव के अमर सिंह यादव के घर बेटे की शादी 22 फरवरी की है। घर में आज हल्दी की रस्में चल रही थी।

Also Read: IMD Alert: गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस दौरान ही घर के अंदर खाना बनाया जा रहा था तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई आग को बुझाने की पूरी कोशिश की गई लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका यहां पूरा मामला दोपहर 12.30 बजे का बताया जा रहा है।

बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद भी आग पर काबू पाने में नाकाम रहे। आग की चपेट में आकर 11 लोगों के झुलसने की खबर आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घायलों में बच्चे और महिला भी शामिल है, कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं सभी का इलाज किया जा रहा है।

Also Read: ग्रीन बांड सफलता के लिए CM शिवराज ने इंदौर शहर और नगर निगम को दी बधाई