ग्रीन बांड सफलता के लिए CM शिवराज ने इंदौर शहर और नगर निगम को दी बधाई

Deepak Meena
Updated on:
Green Bond

Indore News: मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने से कलायकल्प अभियान के तहत वीडियो कॉन्फ़्रेंस के मध्यम से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव से वार्तालाप की इस दौरान नगर निगम के आला अधिकारी इस वर्चुअल मीटिंग में मौजूद रहे। इतना ही नहीं क्षेत्र क्रमांक 3 विधायक आकाश विजयवर्गीय और सुदर्शन गुप्ता भी नजर आए।

Related post: Green bond Indore : इंदौर ग्रीन बॉन्ड में अब तक 700 करोड़ के इश्यू जारी

Green Bonds की सफलता…

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ग्रीन बांड (Green Bond) को मिली सफलता को लेकर पूरे नगर निगम के आला अधिकारियों को बधाई दी साथ ही उन्होंने शहरवासियों को भी बधाई दी है। इतना ही नहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए कहा है कि सभी को शहर से सीख लेनी चाहिए हर मामले में इंदौर शहर आगे रहा है। स्वच्छता से लेकर ग्रीन बांड सफलता सभी में इंदौर ने परचम लहराया है।

कैबिनेट बैठक में शराब नीति को लेकर लिए गए फैसले को महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargav) ने भी सराहनीय कदम बताया। महापौर ने आगे प्रदेश सरकार द्वारा 413 इकाईयों की सड़कों के कायाकल्प को लेकर जो घोषणा की गई है। उसको लेकर उन्होंने पूरे नगर निगम की और प्रदेश के मुखिया का अभिनंदन किया। इस वर्चुअल बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सीएम को अवगत करवाया गया कि इंदौर आने वाले समय में स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण में भी परचम लहराएगा। वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

Also Read – Intresting Gk question : ऐसी कौनसी चीज है जो जंगल है पर पेड़ नहीं है, नदी है पर पानी नहीं है, शहर है पर घर नहींं है?

बता दें कि आज प्रदेश के मुखिया CM शिवराज सिंह द्वारा नगरीय निकायों को सड़क निर्माण और विकास के लिए 750 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। इसमें से प्रथम चरण में नगरीय निकायों को 350 करोड़ रुपए आज दी गई। इसमें से इंदौर नगर निगम को भी सड़क विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।