7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी होली बाद डबल खुशखबरी, DA को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: February 19, 2023

केंद्र सरकार के लगभग 62 लाख कर्मचारी और 48 लाख पेंशनधारक DA और महंगाई राहत बढ़ने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. होली से पहले मार्च के पहले हफ्ते में होने वाली मोदी कैब‍िनेट की मीटिंग में इस पर अहम निर्णय लिए जाने की आशा की जा रही है. इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रत‍िशत का इजाफा हो सकता है. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा है, जिसे बढ़कर 42 प्रत‍िशत तक होने की आशंका जताई जा रही है. लेक‍िन कर्मचार‍ियों को यह मार्च महीने की सैलरी में ही म‍िलेगा.

केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से DA में वृद्धि की आशा लगाए बैठे हैं. अब कई मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर रही हैं कि होली के बाद सरकारी कर्मचारियों के DA में इजाफा हो सकता है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से ज्ञात हुआ है कि होली 2023 के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम पगार तय रूप से बढ़ सकती है. इस वृद्धि से न्यूनतम सैलरी18,000 रूपए के हालही लेवल से बढ़कर 26,000 रूपए हो जाएगा. इस वर्ष होली 8 मार्च को मनाई जाएगी.

Also Read – ऐसा शब्द बताइए जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए? IAS परीक्षा में पूछा जा सकता है ये सवाल

DA Hike

वहीं 7th pay commission के सजेशन के आधार पर सरकार फिटमेंट फैक्टर पर होली के बाद निर्णय ले सकती है. सामान्य फिटमेंट फैक्टर अभी 2.57 फीसदी है. 4200-ग्रेड पे में 15,500 रूपए का मूल वेतन प्राप्त करने वाले किसी व्यक्ति के लिए पूरा वेतन इसलिए 15,500 X 2.57 रूपए या 39,835 रूपए है. 6 सीपीसी के द्वारा 1.86 के फिटमेंट अनुपात का प्रस्ताव दिया गया है.

वेतन

खबरों के अनुसार सरकार ने इस बारे में कई दौर की मीटिंग की हैं और 2024 से पहले इसे अंजाम देने की स्कीम है. होली के त्यौहार के बाद मार्च 2023 में इसे लागू करने का ऐलान किया जा सकता है. कर्मचारी अब कथित तौर पर डिमांड कर रहे हैं कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 कर दे. यह बढ़ोतरी कम से कम पगार को 18,000 रूपए के प्रेजेंट लेवल से बढ़ाकर 26,000 रूपए कर देगी.

Also Read – आंखों में दिखते है Cholesterol बढ़ने के ऐसे लक्षण, इग्नोर करने से हो सकती है ये बड़ी समस्याएं

महंगाई भत्ता Dearness Allowance

पूर्व की की रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार को मार्च 2023 में 1 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ोतरी का भी अनुमान है. DA और DR वर्ष में दो बार क्रमशः 1 जनवरी और 1 जुलाई को अपडेट किए जाते हैं. वित्त मंत्रालय ने 7th pay commission के कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) के दिशानिर्देशों में संशोधन किया है.

दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा

मार्च की सैलरी में डीए हाइक का पैसा म‍िलने के साथ ही दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा. इस ह‍िसाब से अकाउंट में अच्‍छा पैसा बढ़कर आएगा. इसके अलावा मीड‍िया रिपोर्ट्स में यह भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि सरकार होली के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों की फ‍िटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने की पुरानी मांग को भी पूरी कर सकती है. फ‍िटमेंट फैक्‍टर पर फैसला हुआ तो कर्मचार‍ियों की सैलरी में अच्‍छा खासा इजाफा होगा.