आंखों में दिखते है Cholesterol बढ़ने के ऐसे लक्षण, इग्नोर करने से हो सकती है ये बड़ी समस्याएं

Simran Vaidya
Published on:

High cholesterol हमारी बॉडी के लिए बेहद ही ज्यादा नुकसानदेह है, इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि ये हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट अटैक, ट्रिपल वेसल डिजीज और कोरोनरी अर्टरी डिजीज जैसी खतरनाक बीमारियों की का कारण बन सकता है और इससे आपकी जान भी जा सकती है. वैसे तो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का पता ब्लड टेस्ट से ही लगाया जा सकता है, लेकिन स्टार्टिंग फेज में शरीर कई तरह के संकेत देता है जिसे समझना बहुत ही आवश्यक है, वरना नुकसान आपकी ही बॉडी को होगा.

आंखों से मिलेंगे हाई कोलेस्ट्रॉल के संकेत

आंखों के ऊपर कोलेस्ट्रॉल जमा होने पर दिखते हैं ये लक्षण, जानें इसके कारण और बचाव

शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) एकत्र होने की चेतावनी साइन (Warning Sign) आंखों के द्धारा भी मिल सकते हैं. जब आपके आंखों के आसपास पीली गांठ (Yellow Lumps) या इस रंग के धब्बे दिखाई देने लग जाएं तो बहुत हद तक मुमकिन है कि ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की ही निशानी है।

Also Read – कल सोमवती अमावस्या पर बन रहा है बेहद शुभ संयोग, पितरों को ऐसे करें प्रसन्न, कामयाबी चूमेगी आपके कदम

कहीं जैंथेलाज्मा तो नहीं?

व्यक्ति की आंखों के आस पास पीली गांठ (Yellow Lumps) होना एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे जैंथेलाज्मा (Xanthelasma) कहते हैं. फ्यूचर में इसकी वजह से हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism) या लिवर डिजीज (Liver Disease) का खतरा उत्पन्न हो जाता है।

तत्काल कराएं टेस्ट

आंखों के अगल बगल कोलेस्ट्रॉल का एकत्र होना (Cholesterol Deposits Near Eyes) ऊपरी और निचली पलकों के अतिरिक्त भीतरी कोनों में होता है, इससे खतरनाक त्वचा की समस्या हो सकती है, क्योंकि ये समय के साथ साथ और भी बड़े होने लगते हैं. जब भी बॉडी में ऐसे लक्षण दिखाई देने लगें तो इसे ज़रा सा भी भी हल्के में लें और न ही इसे नजरअंदाज करें। इस समस्या को तत्काल ही किसी अनुभवी डॉक्टर को दिखाएं और शीघ्र से शीघ्र लिपिड प्रोफाइल (Lipid Profile Test) टेस्ट कराएं, जिससे आपकी समस्या ज्यादा न बढ़ें। जिसे तुरंत ही काबू में कर लिया जाएं।

जैंथेलाज्मा के रिस्क फैक्टर्स

जैंथेलाज्मा (Xanthelasma) या आईज के पास कॉलेस्ट्रॉल के इकठ्ठा होने से उन लोगों को साफ तौर से समस्या होती है जिनके शरीर में पहले से नीचे लिखी समस्याएं हैं. चलिए नजर डालते हैं। इन समस्याओं पर जो इस प्रकार हैं।

  • मोटापे के शिकार लोग
  • स्मोकर
  • महिलाएं
  • हाई बीपी के पेशेंट्स
  • डायबिटीज के मरीज
  • जिनका लिपिड स्तर हाई है
  • 30 से 50 की एज के लोग

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)