इंदौर नगर निगम ने झोन 13 व 16 में अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस कालोनी सेल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कालोनाईजर द्वारा बिना अनुमति के अवैध कालोनी बनाने की कार्यवाही करने पर शीघ्र रिमूव्हल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में ऐसी अवैध कालोनियां जिनका चिंहाकन किया जा चुका है, उन कालोनियो के विरूद्ध आज से अभियान चलाकर सख्ती से रिमूव्हल अभियान चलाकर झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 77 कैलोद करताल तथा झोन क्रमांक 16 एअरपोर्ट की भूमि व उससे लगी कृषि भूमि पर अवैध कालोनी निर्माण पर करने तथा भूखण्ड विक्रय करने पर निगम द्वारा रिमूव्हल कार्यवाही की गई।

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार भवन अनुज्ञा के अनुप गोयल व भवन निरीक्षक दीपक गरगटे द्वारा झोन क्रमाक 13 अंतर्गत वार्ड क्र 77 में ग्राम कैलोद करताला में अैवध कालोनी का निर्माण करने रिमूव्हल कार्यवाही की गई, विदित हो कि नगर निगम इंदौर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत खसरा नंबर 936/3, 936/2 ग्राम कैलोद करता में दिलीप पिता बाबुलाल, कैलाश शर्मा व अन्य संबंधित व्यक्ति द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण कर भूखण्डो का विक्रय किया जा रहा था।

साथ ही भूमि का डायवर्शन, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से अभिन्यास, कालोनाईजर लायसेंस, विकास की अनुमति, भवन अनुमति इत्यादी कार्यवाही नही की जाकर अवैध रूप से कालोनी का निर्माण किया जा रहा था, जिस पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा पोकलेन व 5 जेसीबी के माध्मय से 4 मकान प्लींथ लेबल तक, फेसिंग, टीन शेड आदि को रिमुव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अनुज्ञा नगर शिल्पज्ञ व भवन अधिकारी अनुप गोयल, भवन निरीक्षक दीपक गरगटे, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे, बडी संख्या में अधिकारी व स्टाफ उपस्थित थे।

Also Read : आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर जी प्लस 2 भवन को किया गया सील

इसके साथ ही जोन क्रमांक 16 के अंतर्गत एअरपोर्ट की भूमि व उससे लगी कृषि भूमि कि जमीन पर भू माफिया जफर पिता हनिफ द्वारा ग्राम सिरपुर की भूमि सर्वे क्रमांक 94/1/1, 89/2 व केशव नगर के सर्वे क्रमांक 121/3/4 आदि व न्यु लक्ष्मी नगर अवैध कालोनियों में बिना अनुमति के अवैध निर्माण कार्य किया जाकर, भूखण्डो का विक्रय किया जा रहा था, जिस पर निगम रिमूव्हल द्वारा अवैध कालोनी अभिजीत नगर में 4 से 5 निर्माणधीन मकान, रोड निर्माण, सीवर लाईन कार्य आदि निर्माण कार्य पर जेसीबी व पोकलेन के माध्यम से तोडने की तथा रिमूव्हल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक वैभव देवलासे, रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे, बडी संख्या में अधिकारी व स्टाफ उपस्थित थे।