कानूनी पचड़े में फंसे Akshay Kumar, गृह मंत्रालय में दर्ज हुई शिकायत, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Updated on:

Akshay Kumar Controversy: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (AKshay Kumar) अपनी फिल्मों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। जिसमें अक्षय कुमार पहली बार बॉलीवुड के किसिंग किंग कहलाने वाले इमरान हाशमी के साथ में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो काफी सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह से खुद अक्षय कुमार मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।

इतना ही नहीं उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। दरअसल, अभिनेता का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार भारत के नक्शे पर चलते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में दिख रहा है कि अक्षय कुमार ग्लोब पर चल रहे हैं जिसमें उनका कदम भारत के नक्शे पर दिखाई दे रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद अब अक्षय कुमार की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।

अक्षय कुमार के साथ वायरल हो रही है इस वीडियो में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई जानी-मानी कलाकारा भी नजर आ रही है। जिसमें नोरा फतेही, दिशा पाटनी, मौनी रॉय सोनम बाजवा दिख रही है, हालांकि उनके पैर ब्लॉक पर जरूर दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनके पैर भारत के नक्शे पर नहीं है इस वजह से उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Also Read: Monalisa पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, बेहद डीपनेक ड्रेस में ढ़ाया कहर

लेकिन वकील वीरेंद्र पंजाबी ने लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए जिले के एसपी को गृह मंत्रालय में शिकायत की है। हालांकि अब देखना होगा कि शिकायत के बाद अक्षय कुमार को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं, यह वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों के बीच में काफी चर्चाओं में है।