भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने आज जारी अपने एक बयान में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल इंदौर के राजवाड़ा पर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण व शुभारंभ के दौरान राजवाड़ा को लेकर जो भी कहा वह पूरी तरह से सत्य है , कांग्रेस का इस संबंध में दिया गया बयान पूरी तरह से झूठा है।
सलूजा ने बताया कि यह सच सभी जानते है कि जिस समय राजवाड़े का सौदा हुआ था , उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस के सरकार के संरक्षण के कारण ही यह सौदा हुआ था।वह तो उस समय इंदौर शहर के जागरूक नागरिकों ने विरोध कर ,सरकार पर दबाव डालकर ,आंदोलन कर राजवाड़े को बिकने से बचाया था। यह भी सत्य है कि कांग्रेस की सरकार में ही राजवाड़ा जला था।सभी इस सच्चाई को जानते हैं कि 84 कांड के दंगों के दौरान ,राजवाड़े की दीवार से सटकर एक सिख व्यक्ति की दुकान थी ,जिसे कांग्रेस सरकार के दौरान ,कांग्रेस के नेताओं ने ही आग के हवाले किया था और उसी आग से राजवाड़ा जला था।
Also Read : लगान फिल्म के अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन
तभी से राजवाड़ा जर्जर होता गया और अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता रहा।प्रदेश में वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही और किसी ने भी राजवाड़े की सुध नहीं ली क्योकि 84 कांड के दाग को वो जीवित रखना चाहते थे और राजवाड़ा दयनीय स्थिति में पहुंचता गया। प्रदेश की शिवराज सरकार ने राजवाड़े के कायाकल्प का संकल्प लिया ,राजवाड़े को नया स्वरूप दिया ,करोड़ों रुपए खर्च कर उसके गौरवशाली वैभव को वापस लौटाने का काम किया और साथ ही राजवाड़े का कायाकल्प कर 84 कांड के दाग को भी धोने का काम किया। उसके लिए शिवराज सरकार बधाई की पात्र हैं क्योंकि जब-जब राजवाड़े की जर्जर स्थिति को शहरवासी देखते थे तो उन्हें 84 का अग्निकांड याद आता था और उसमे कांग्रेस नेताओ की भूमिका याद आती थी। वैसे भी अभी तो 8 नवंबर को कांग्रेस के प्रदेश के मुखिया भी इंदौर आगमन पर खालसा स्टेडियम में 84 कांड के दाग को हरा कर कर गए हैं , जो कभी भुलाये नहीं जा सकते है।