लगान फिल्म के अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन

mukti_gupta
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले लगान फिल्म के अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन हो गया है। उन्होंने लगान फिल्म में अभिनेता आमिर खाने के साथ एक्टिंग की थी। इसके अलावा वे 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस जावेद खान अमरोही को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हालाँकि उनके अचानक मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आयी है।

बता दें जावेद, ‘लगान’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने साल 1973 में एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘जलते बदन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नूरी’, ‘पसंद अपनी अपनी’, ‘बाजार’, ‘रंग बिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम किया।

Also Read : टाटा-एयरबस से खरीदेगा 250 एयरक्राफ्ट, प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को कहा शुक्रिया

गौरतलब है कि जावेद खान ने आखिरी बार साल 2020 में सड़क 2 में काम किया था। इस फिल्म में जावेद खान ने पाक्या का रोल किया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।