Optical Illusion : बूझो तो जानें! इस जंगल में कहीं छिपा है भालू, जिसे बड़े- बड़े धुरंधर भी ढूंढने में हुए फेल

Simran Vaidya
Published on:

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटोज में वस्तुएं ठीक हमारी आंखों के सामने ही होती हैं फिर भी हम उसे ढूंढने में असफल हो जाते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही चैलेंज लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक छिपे हुए भालू को ढूंढना है.

सोशल मीडिया पर आप अनेकों प्रकार के खेल और क्विज खेलते होंगे. इन क्विज और खेल में या तो आपको पिक्चर्स में डिफरेंस फाइंड करना होता है या तस्वीरों में छिपी हुई चीजें ढूंढ़नी होती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही फोटो लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक छिपा हुआ भालू खोजना है. क्या आप 10 सेकेंड में ये चैलेंज पूरा कर पाएंगे?

क्या है तस्वीर में?

Optical Illusion (Pic Credit:  Mind Oddities Youtube)

आपके सामने जो फोटो है, उसमें एक जंगल है. जहां आपको चारों तरफ पेड़ पौधे नजर आ रहे होंगे. वहीं, इस जंगल के मध्य एक घर बना हुआ है. इसी तस्वीर में एक भालू कहीं छुपा हुआ है. आपको केवल 10 सेकंड में उस भालू को ढूंढ़ना है. क्या आपको भालू मिल गया? यदि हां, तो वास्तव में आपकी आंखें बहुत तेज हैं, लेकिन यदि आप तस्वीर में भालू नहीं भी खोज पाए तो चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस फोटो में भालू को खोजने में हम आपकी सहायता जरूर करेंगे.

ये रहा जवाब

Optical Illusion (Credit:  Mind Oddities Youtube)

भालू बिल्कुल ठीक आपकी आंखों के समक्ष है लेकिन उसे इतनी चतुराई से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े धुरंधर भी उसे खोज पाने में फेल हो गए. वास्तव में , भालू बेहद डार्क रंग का है और तस्वीर के दाएं ओर जमीन पर भालू बैठा है. अब हम ये आशा करते हैं की आपको तस्वीर में छिपा भालू जरूर मिल गया होगा.