इंदौर। रविवार को युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमीज खान को इंदौर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। दरअसल, रमीज खान अपने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे। बता दे कि, आज सीएम शिवराज बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे हैं। वहीं युवा कांग्रेस ने नगर निगम की काली करतूत को लेकर युवा कांग्रेस की काले झंडे दिखाने की घोषणा की थी।
जिसके बाद रमीज खान को रोकने के लिए पहले ही प्रशासन और पुलिस ने होम अरेस्ट करने की कोशिश की थी। लेकिन रमीज अपने युवा साथियों के साथ भारी संख्या में सीएम के काफिले की तरफ आगे बढ़े। जहां पुलिस ने रमीज खान और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आपको बता दे कि, हाल ही में नगर निगम इंदौर का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमे वह बुजुर्गों को अपनी गाड़ी में डालकर शहर की सीमा के बाहर शिप्रा में छोड़ रहे थे। इन बुजुर्गों में से कई तो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर इन्हें फिर से गाड़ी में बैठाया गया था।
वही इस मामले के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसमें कुछ लोगों को तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित भी किया गया था। हालांकि अभी की शहर के बाहर छोड़े गए बुजुर्गों में से कुछ लोगों के गुम होने की खबर सामने आई है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।