अक्षय को बॉलीवुड में हुए 30 साल पूरे, कहा- आसान नहीं टिके रहना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 30, 2021

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है। वह एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते जा रहे हैं। आज उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पुरे हो चुके हैं। जिसको लेकर उन्होंने इस खास मौके पर कहा है कि उनका फिल्मी दुनिया का सफर एक शानदार सफर रहा है। बता दे, अब तक उन्हें कई पुरुस्कार मिल चुके हैं। वह काफी स्ट्रगल के साथ बॉलीवुड में आए थे जिसके बाद आज उनका नाम दुनियाभर में मशहूर हैं।

दरअसल, फिल्मी दुनिया में एंट्री से लेकर स्ट्रगल से होते हुए नेशनल अवार्ड विजेता तक की एक लंबी यात्रा पर अक्षय कुमार ने कहा, ये सही है कि इंडस्ट्री में प्रवेश मुश्किल है। लेकिन टिके रहने के मुकाबले फिर भी ये आसान है, फिल्म इंडस्ट्री में लगातार अपनी पोजीशन बनाए रखना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में कदम जमाए रखना, सभी के साथ तालमेल मिलाकर चलना आसान नहीं है।

काम मिलने में मुश्किल तो होती है, लेकिन एक बार काम मिलने के बाद लगातार बने रहना एक अलग तरह का संघर्ष है जो आसान नहीं है, बल्कि हर कदम पर जंग है। इस इंडस्ट्री में इतने बरस बीत गए लेकिन मैं आज भी अपने पिता की दी हुई सलाह पर अमल करता हूं। एक बार मेरे पिताजी ने सलाह दी कि कठिन परिश्रम करते रहो कल की चिंता मत करो, अपने आप सब कुछ ठीक होना शुरू हो जाएगा।

बता दे, अक्षय बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाडी के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने अपने 30 साल के करियर में लगभग सभी जॉनर की फ़िल्में की है। एक्शन , रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर देशभक्ति की फिल्मों के हर तरह के किरदार निभाए हैं और उन्हें हर तरह के किरदार में दर्शकों ने सराहा है। हालांकि उन्होंने पिछले 30 साल में काफी उतर चढाव भी देखें है लेकिन उसके बाद भी वह आज देशभर में जाना माना चेहरा हैं। उनकी फैन फॉलोविंग काफी अधिक हैं।