नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में किसान आंदोलन को दो महीने पूरे हो चुके है। जिसके चलते गणत्रंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद देश में किसानों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान किसान आंदोलन और किसानों की मांगों के मुद्दे भी उठे। आल पार्टी मीट में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत, और एसएडी के बलविंदर सिंह भांडेर ने किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी जबकि जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कानूनों का समर्थन किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार अब भी प्रस्ताव लेकर किसानों के समक्ष खड़ी है। वही सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि, ‘ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से जो कहा, मैं फिर से दोहराना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि, ‘हम आम सहमति तक नहीं पहुंचे हैं लेकिन हम आपको (किसानों को) प्रस्ताव दे रहे हैं। आप जाएं और इस पर चर्चा कर लें।’ पीएम के मुताबिक तोमर ने कहा था ‘एक फोन कॉल पर वह उपलब्ध हैं।’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘सरकार का प्रस्ताव अभी भी है। कृपया अपने समर्थकों को यह बात बताएं। बातचीत के जरिए यह समाधान निकाला जाना चाहिए। हम सभी को राष्ट्र के बारे में सोचना होगा।’ साथ ही इस सर्वदलीय बैठक में मोदी ने कहा कि सरकार विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के मसलों को वार्ता के जरिए सुलझाने की लगातार कोशिश कर रही है।