ट्रेन में सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, अब स्टेशनों पर दी जा रही है ये सुविधा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 11, 2023
Union Minister Ashwini Vaishnaw

Union Minister Ashwini Vaishnaw: आज देश में लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को देखते हुए कई नए-नए नियम भी बनाए गए हैं, जिसमें यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाया जा सके। बता दें कि भारतीय रेलवे ने ऐसे कई नियम बनाए हैं जिसका उपयोग करते हुए यात्री अपनी यात्रा को काफी आरामदायक बना सकते हैं।

ऐसे में यदि आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है जो कि काफी ज्यादा फायदेमंद है। दरअसल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnaw) ने शुक्रवार को राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा रेलवे स्टेशन और बहनों में दी जा रही चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता और सीमा की जांच का काम पूरा हो गया है। इसके लिए एम्स(AIIMS) नई दिल्ली के एक्सपर्ट के साथ कमेटी बनाई गई थी।

Also Read: Breaking News : नागपुर टेस्ट मैच जितने के बाद टीम इंडिया को झटका, कुछ सेकंड बाद ही जडेजा को मिली बड़ी सजा

बता दें कि इस समिति में देश के सभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ले जाने वाले डिब्बों में उचित मेडिकल वॉक के प्रावधान की सिफारिश की थी, वहीं विशेषज्ञों की समिति द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार यात्रियों को ले जाने वाले ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर जीवन रक्षक उपकरणों, दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त मेडिकल बॉक्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे की तरफ से अब यात्रियों की हेल्थ सुरक्षा को लेकर भी काफी जोर दिया जा रहा है, बता दें कि आपको रेलवे स्टेशनों पर भी काफी उपचार संबंधित व्यवस्था मिल जाती है। किसी भी इमरजेंसी में एंबुलेंस के सहारे भी नजदीकी अस्पताल में मरीजों को पहुंचाया जाता है। इसको लेकर भी कई इंतजाम किए गए हैं, रेलवे की यह सुविधा यात्रियों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है।