वास्तु के मुताबिक घर के मंदिर में
हम सभी के घर में पूजा स्थल अवश्य ही होता है जहां हम देवी देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित करते है. अधिकतर लोगों को इस बारे में खबर नहीं होती कि घर में किस प्रकार मंदिर स्थापित कराए और बिना किसी आचार्य, ब्राह्मण आदि से सलाह लिए वह मंदिर स्थापित कर देते है. घर में मंदिर यदि वास्तु के मुताबिक ना हो तो यह घर में आए दिन कलेश की वजह बन सकता है. इसलिए वास्तु के द्वारा देवी देवताओं की मूर्ति या प्रतिमा घर में किस जगह स्थापित करनी है यह सही ढंग से जानना बहुत आवश्यक है.
Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गणेश जी की ऐसी प्रतिमा
भगवान गणेश की पूजा हमेशा सबसे पहले की जाती है. भगवान गणेश की प्रतिमा सदैव केसरी या पीले रंग के वस्त्रों पर स्थापित करना चाहिए. यह घर के लिए बेहद शुभ होता है. इसके अतिरिक्त भगवान श्री गणेश की प्रतिमा नृत्य करती मुद्रा में हो तो यह और भी उत्तम होती है. ऐसी मूर्तियों को घर में स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है.
इस-मुद्रा में भगवान कृष्ण
यदि आपके घर के पूजा स्थल में भगवान कृष्ण की बाल स्वरुप प्रतिमा स्थापित है तो यह घर के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. अगर घर में राधा कृष्ण की मूर्ति जुगल जोड़ी में हो तो ये अवश्य ध्यान रखें की ये प्रतिमाएं खड़ी मुद्रा में ही हो.
शिवलिंग की स्थापना
यहां इस बात का ध्यान जरूर रखें कि घर के पूजा स्थल में कभी भी शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए. इसकी जगह आप शिवजी की तस्वीर या चित्र घर के पूजा स्थल पर जरूर रख सकते है.
मंदिर में रखें कुबेर
इस बात का ध्यान आपको अवश्य ही रहना चाहिए कि घर में धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की मूर्ति खड़ी हुई नहीं होनी चाहिए. यह मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में रखना बेहद शुभ माना जाता हैं.
इससे-होगा धन लाभ
घर में सुख समृद्धि के लिए भगवान श्री हरि विष्णु की मूर्ति या तस्वीर जरूर रखें. उनके साथ लक्ष्मी जी की स्थापना जरुर ही करें. ऐसा कहते हैं कि इससे घर में धन लाभ होता है.