आगरा के कॉलेज का अजीबो गरीब फरमान, बिना बॉयफ्रेंड के नहीं मिलेगी एंट्री

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 28, 2021

उत्तर प्रदेश के एक नामचीन कॉलेज जो इन दिनों चर्चा का विषय बन चुका है, इस कॉलेज के कथित लेटरहैड से जारी फरमान ने बवाल मचा रखा है। यूपी के इस कॉलेज का नाम सेंट जॉन कॉलेज है जो आगरा का काफी जाना माना नामचीन कॉलेज है, जिसका फरमान इन दिनों सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस कॉलेज के लेटरहेड में जारी इस फरमान में कॉलेज की लड़कियों की बगैर बॉयफ्रेंड के एंट्री को बैन किया गया है। इतना ही यह लेटर हेड में लड़कियों के लिए लिखा गया है “फरवरी माह में आने वाले 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे तक लड़कियों को सुरक्षा के लिए एक बॉयफ्रेंड बनाने के लिए कहां गया है। इस नियम के कारण किसी भी अकेले लड़की को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आगरा के कॉलेज का अजीबो गरीब फरमान, बिना बॉयफ्रेंड के नहीं मिलेगी एंट्री

आगरा के कॉलेज का अजीबो गरीब फरमान, बिना बॉयफ्रेंड के नहीं मिलेगी एंट्री

इस कॉलेज के वायरल अतरंगी फरमान में यह भी कहा गया है कि “लड़कियों को अपने व्यॉयफ्रेंड के साथ खिंचाई ताजा फोटो कॉलेज में प्रवेश के दौरान दिखानी होगी” इस वायरल हुए फरमान में सॉशल मिडिया पर बवाल मचा दिया है, बता दें कि आगरा के एक नामचीन कॉलेज के लैटरहैड पर लिखा यह पत्र बीते सोमवार से इंटरनेट, सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आगरा के सभी क्षेत्रो में इसकी चर्चा हो रही थी, जिसके बाद हकीकत जानने के लिए कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया गया तो पता चला कि उन्हें पहले से ही इस वायरल लेटरहैड की जानकारी है. बावजूद इसके इस लेटर को लेकर कॉलेज प्रबंधन ने अपना स्पष्टिकरण भी दिया है।

कॉलेज का स्पष्टीकरण
जारी हुए इस फरमान को एकर कॉलेज प्रबंधन ने बताया है कि यह लेटर हैड पूरी तरह फ़र्ज़ी है और कॉलेज के प्राचार्य कहना है कॉलेज में प्रो. आशीष शर्मा नाम का कोई भी शिक्षक नहीं है, जिनका नाम लेटर हेड में दिया गया है। जिसके बाद इस पत्र को लेकर जाँच के निर्देश जारी किये गए है और यह पत्र फ़र्ज़ी है।