पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ था सभी जगह लॉक-डाउन लग चूका था जिस कारण सभी रेल सुविधाएं और हवाई अड्डों को पूर्णतः बंद कर दिए गए थे, जिस बाद तकरीबन कोरोना कल में करीब दो महीनो तक घरेलू यात्री उड़ाने भी बंद कर दिए गए थे। इसके चलते इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में दिसंबर में काफी बढ़ोतरी हुए है, बता दे कि इंदौर एयरपोर्ट से लगभग इस माह में डेढ़ लाख यात्रियों ने सफर तय किया है। कोरोना के बाद यात्रियों की संख्या में यह बढ़ावा नवंबर की तुलना में 50000 से अधिक है। जिसकी जानकरी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट के जरिये दिया है।
बता दे कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिली जानकरी के अनुसार एयरपोर्ट पर दिसंबर माह में इंदौर एयरपोर्ट से कुल 1 लाख 52 हजार 83 यात्रियों ने सफर किया है और बात अगर नवम्बर की करे तो यह संख्या एक लाख 18 सौ एक थी। जबकि पिछले साल दिसंबर की तुलना में अभी भी यात्रियों की संख्या कम है। जब कोरोना नाम की कोई बीमारी नहीं थी तब उस समय इंदौर से दो लाख 76 हजार सात यात्रियों ने सफर किया था।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2020 में इंदौर से कुल 1298 उड़ानों का परिचालन हुआ है और बात दिसंबर 2019 की करे तो इसकी संख्या 41 प्रतिशत अधिक यानी 2199 थी।अब इन यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के कारण है अब देश में कोरोना की वैक्सीन के आने के बाद कोरोना के मरीजों में भरी कमी आयी है जिसके बाद अब लोगो ने घर से निकलना शुरू कर दिया है, और विमान यात्रा कर रहे है। एयरपोर्ट प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले कुछ माह में फिर पहले की तरह ज्यादा यात्री सफर करने लगेंगे।