Girl Unique Talent Video: आपने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 3 ईडियट्स तो देखी ही होगी। इस फिल्म में आपने बोमन ईरानी को प्रिंसिपल का किरदार निभाते हुए देखा होगा, जो कि इतने ज्यादा टैलेंटेड रहते हैं कि एक साथ दोनों हाथों से लिख सकते हैं। बता दें कि फिल्म में उन्हें सभी छात्र वायरस कह कर बुलाते हैं। आज भी उनका यह नाम लोगों के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है, हालांकि वह बात फिल्म की थी।
लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी टैलेंटेड लड़की की कहानी लेकर आए हैं, जो कि वायरस को भी अपने टैलेंट से पीछे छोड़ रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मेंगलुरु की रहने वाली 17 साल की आदि स्वरूपा के बारे में, जो इन दिनों अपने टैलेंट को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
She is 'Aadi Swaroopa' from Mangalore. She can WRITE in 11 different style. Both Parts of her BRAIN functions at the Same Time, one in a million. Amazing!
This Skill is Known as Ambidexterityhttps://t.co/n3p0LtLksT pic.twitter.com/31g58QrDlb
— Ravi Karkara (@ravikarkara) February 5, 2023
जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक साथ दोनों हाथों से लिखने में सक्षम है। इतना ही नहीं वह 11 अलग-अलग तरीके से लिख सकती है और इतनी तेज स्पीड सेवा लिखती है मानो कोई मशीन चल रही हो। आदि स्वरूपा का टैलेंट इतना गजब का है कि वह आंखों पर पट्टी बांधकर भी आराम से लिख सकती है। लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद से उनके टैलेंट की काफी तारीफ हो रही है।
Also Read: पहले कभी नहीं देखा होगा IAS टॉपर Tina Dabi का ये लुक, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
आदि स्वरूपा ने अपने अनोखे टैलेंट से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवाया है। आदि स्वरूपा इंग्लिश के साथ ही कन्नड़ में भी एक ही समय पर दोनों हाथों से लिख सकती है। इस अनोखे टैलेंट के लिए आदि स्वरूपा को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं और उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। बता दें कि इस टैलेंट को Ambidexterity कहा जाता है। आदि स्वरूपा के वीडियो को @ravikarkara नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।