इंदौर में विभिन्न स्थानों पर निकली विकास यात्रा, शासन की योजनाओं का हितग्राहियों को मिला लाभ

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। शासन निर्देशानुसार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही शहर में किये गये विकास कार्यो की श्रृंखला में दिनांक 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक विधानसभावार व वार्ड वार आयोजित विकास यात्रा का आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधानसभा 01 के अंतर्गत झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 04 में विद्याधाम में विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए, विकास यात्रा के वार्ड भ्रमण में सम्मिलित हुए एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के पात्र हितग्राहियो को लाभ वितरण भी किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, जिला प्रशासन निगम प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण व अन्य उपस्थित थे। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियो द्वारा जनसंवाद, जनसभा में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए, पात्र हितग्राहियो को लाभ वितरण भी किया गया।

इसके साथ ही विधानसभा 02 में झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 24 में विधायक रमेश मैन्दोला, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री जीतु यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुभाष नगर चैराहे पर भगवान रविदास तथा पूर्व पार्षद राजेश जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विधानसभा 03 में झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 64 में विधायक आकाश विजयर्गीय, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा मामा व अन्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में तीन ईमली ब्रिज के पास से विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विधानसभा 04 में झोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 67 में विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, क्षेत्रीय पार्षद व एमआईसी सदस्य प्रिया डांगी व अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा महूनाका चैराहे पर विकास यात्रा का शुभारम्भ किया गया। विधानसभा 05 में झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 47 में विधायक महेन्द्र हार्डिया, क्षेत्रीय पार्षद व एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाडिया व अन्य जन प्रतिनिधियो द्वारा न्यु देवास रोड वल्लभ नगर से विकास यात्राक शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही राउ विधानसभा के तहत झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पार्षद सुनीता सुनिल हार्डिया व अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा टंटया मामा चैराहे से विकास यात्रा का शुभारम्भ किया गया।

शासन निर्देशानुसार विधानसभावार व वार्डवार दिनांक 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित विकास यात्रा के तहत आज संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया, विकास यात्रा मार्ग पर जनभागीदारी व जनसहभागिता से विकास यात्रा में नागरिको, विभिनन एसोसिएशन, संगठनो व रहवासी संघो द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्रो, कर्मचारियो के साथ ही अन्य का भी प्रशस्ति व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। विकास यात्रा के तहत विधानसभावार निगम द्वारा वार्ड में किये गये विकास कार्यो के लोकार्पण व भूमिपुजन कार्यक्रम भी संपन्न हुई, जिनको वार्ड में ही विकास की दीवार पर अंकित किया गया। विकास यात्रा के तहत वार्ड में जहां-जहां भी यात्रा पहुंची वहां पर नागरिको व संगठनो द्वारा रांगोली का निर्माण कर तथा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

विकास यात्रा के तहत विधानसभा 01 झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 04 में गुरूकृपा कालोनी से पंचवटी नगर होते हुए मेनरोड तक स्टाॅर्म वाॅटर लाईन डालना, शिक्षक नगर उद्यान में जैन मंदिर व अंजीन नगर में बची हुई डेनज लाईन डालना, पटेल नगर में पुरानी क्षतिग्रस्त सीवर लाईन हटाकर नई सीवर लाईन डालना, अखण्ड नगर मेनरोड पर नई डेनेज लाईन डालना, 60 फीट रोड की ओर से विद्याधाम गौशाला के सामने एप्रेाच रोड का सीमंट कांक्रीट करना, मनपसंद कालोनी की बेकलाईन का सीमेंटीकरण, कृष्णबाग कालोनी, अखण्ड नगर, आराधना नगर आदि की बेक लाईन में सीमेंट कांकीट करना के विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।

विधानसभा 02 में झोन क्रमांक 06 वार्ड 24 में सुभाष नगर मकान नंबर 7 से 161 के मध्य पुरानी क्षतिग्रस्त डेनेज लाईन के स्थान पर नई डेनेज लाईन डालना व डेनेज चेम्बरो का निर्माण करना, कल्याण मिल नाके से शिवशक्ति नगर पुल तक नई डेनेज लाईन डालना, कुलकर्णी नगर स्थित जाटव समाज की बस्ती नारायण माली की बस्ती पीपल की चाल की बस्ती में महिलाओ हेतु सार्वजनिक स्नानागृह का नव निर्माण करना, झोनल कार्यालय के पास सुभाष नगर की सडको के आस-पास पेव्हर ब्लाॅक लगाना, कल्याण मिल मेनरोड कालका माता मंदिर से कल्याण मिल नाका तक डिवाईडर का निर्माण करना, नारायण मील के खेत की बस्ती में स्थित कमला सेठानी के आस-पास की गलियो में सीमेंट कांक्रीट कार्य का लोकार्पण व भूमिपुजन किया गया।

Also Read : रीना, वंदना और पूजा को मिली समग्र स्वास्थ्य के लिये आर्थिक मदद

विधानसभा 03 में झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 64 में संवाद नगर के पीछे से नवलखा मेनरोड तक डेनेज लाईन डालना व प्रायमरी लाईन डालना, संपूर्ण प्रकाश नगर में पेव्हर ब्लाॅक लगाना, संपूर्ण शिवमोती नगर में पेव्हर ब्लाॅक लगाना, चितावद में राजेश वर्मा के घर से अस्सु हार्डिया के घर तक सीमेंट कांक्रीट, नेमावर रोड नवलखा चैराहे से तीन ईमली चैराहे तक स्थित सेन्टल लाईट व हाईमास्ट की फिटिंग को एलईडी लाईट में बदलना, त्रिवेणी नगर में बौरासी के घर से राजेश पाटीदार की गली तक काली टंकी से मोम आटा चक्की तक सीमेंट कांक्रीट करना, पवनपुरी कालोनी गली नंबर 05 की सडक का सीमेंटीकरण कार्य का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।

विधानसभा 05 में झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 47 में मालवा मिल चैराहे से जंजीरवाला चैराहे तक सेन्ट लाइट प्रकाश व्यवस्था संबंधी कार्य, गोमा की फेल मेन रोड पर केशव वाटिका उद्यान में कम्पाउण्डवाॅल उपर उठाना, जाली व पेव्हर ब्लाॅक साथ ही रंगाई-पुताई कार्य, धेनु मार्केट रोड का सीमेंटीकरण कार्य, वल्लभ नगर गली नंबर 0 ससे 5 तक रिफलेक्टिव पेव्हर ब्लाॅक लगाना, स्कीम नंबर 91 में न्यु देवास रोड से पंचमुर्खी बालाजी मंदिर तक करना, रेसकोर्स रोड सेन्टल बेक वाली गली में सीमेंट कांक्रीट करना, शाला प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय वियद्यालय 27 गोमा की फेल में बाउण्डीवाॅल उंची करना व खेल मैदान का निर्माण कार्य का लोकार्पण व भूमिपुजन किया गया।

राउ विधानसभा के तहत झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 में नानक नगर गुरूद्वारे से नानक नगर राॅयल अपार्टमेंट तक क्षतिग्रस्त सडक का सीमेंट कांक्रीट करना, अम्बिकापुरी की कच्ची सडको का सीमेंट कांक्रीट करना, साईड की गलियो का लेवल उंचा करना, पिपल्याराव गांव की आंतरिक कच्ची गलियो व राहुल गांधी नगर तक सीमेंट कांक्रीट करना, इन्द्रपुरी मेनरोड पर पानी निकासी हेतु दोनो साईड आरसीसीस की नाली बनाना, विष्णुपुरी कालोनी मेन व एनेक्स की सडको के दोनो साईड कच्चे स्थानो पर पेव्हर ब्लाॅक करना, नहर भण्डारा व आस-पास टाउनशिप के स्टाप डेम, इन्द्रपुरी कालोनी पुरानी टंकी वाले बगीचे में पार्टिशन वाॅल का निर्माण एवं बाहर की साईड पेव्हर ब्लाॅक कार्य का लोकार्पण व भूमिपुजन किया गया। इसके साथ ही विकास यात्रा के तहत विधानसभावार क्षेत्रीय विधायक व जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा 04 में भी विभिनन विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपुजन किया गया।