रीना, वंदना और पूजा को मिली समग्र स्वास्थ्य के लिये आर्थिक मदद

mukti_gupta
Published on:

इंदौर की गोमा की फेल में रहने वाली रीना, वंदना, पूजा को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता मिली है। यह सहायता मिलने से तीनों महिलाएं खुश है और अपने बेहतर जीवन के लिये आशान्वित भी है।

सुतारी का कार्य करने वाले प्रमोद की पत्नि रीना गोमा की फेल बस्ती में रहती है। वह गर्भवती हुई उसने आंगनवाड़ी में अपना पंजीयन कराया। उसे एक हजार रुपये की मदद मिली। उसने प्रसव पूर्व एक जांच करवाई तो उसे दो हजार रुपये की और मदद मिली। बच्चे का जन्म हुआ उसका टीकाकरण करवाया तो उसे फिर दो हजार रुपये मिले। उसकी जागरूकता से उसे इस तरह कुल 5 हजार रुपये की मदद मिली। रीना प्रमोद ने बताया कि उसने इस राशि का उपयोग पोषण आहार के रूप में किया।

Also Read : जाति प्रमाण-पत्र मिलने से बेहद खुश केशव, नंदनी और अभिषेक सहित सैकड़ों नागरिक

अच्छा पोष्टिक भोजन इस राशि से किया। इसके फलस्वरूप मुझे एक स्वस्थ्य बच्चा हुआ। आज मै और मैरा बच्चा दोनो स्वस्थ्य है। समग्र स्वास्थ्य के लिये मिली यह राशि मैरे बेहतर जीवन के लिये मददगार बनी। उसने राज्य शासन के प्रति कृतज्ञता भी व्यक्त की। इसी तरह की कृतज्ञता और विचार इस क्षेत्र में रहने वाली वंदना रूड़िया और पूजा वर्मा ने भी व्यक्त किये।