इंदौर बीआरटीएस से लगी हुई ओल्ड पलासिया की मेन रोड बहुत ही व्यततम, प्रमुख वीआईपी रोड है जो गिटार चौराहे से शुरू होकर साकेत कॉर्नर तक जाती है, जहां पर डिवाइडर शुरू से आखिर तक बना है। दोनों ओर से आमने-सामने रोड के पार जाने के लिए बीच में केवल एक कट नवनीत प्लाजा अपना स्वीट्स के सामने पैदल जाने वालों के लिए बनाया हुआ है।
ओल्ड पलासिया वीआईपी रोड पर एक और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज का नेत्र चिकित्सालय व कॉलेज है जिसके पीछे श्रीनगर रहवासी व कमर्शियल एरिया है और उसी के सामने दूसरी ओर ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम है जिसके पीछे बड़वानी प्लाजा व अन्य मल्टी में रहने वाले काफी लोग हैं। दोनों ही हॉस्पिटल में दोनों तरफ से पैदल लोगों का काफी आना जाना रहता है। अभी एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए काफी दूर जाकर यूटर्न लेकर आना पड़ता है।
ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के सामने एक और पैदल आने-जाने वालों के लिए कट बना दिया जाए तो दोनों तरफ के पैदल चलने वाले लोगों के लिए काफी सुविधाजनक हो जाएगा। इस पत्र व आपके विशिष्ट समाचारपत्र द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं ताकि इस पर विचार कर यदि उचित समझे तो जल्द ही कार्रवाई करने का प्रयास करें।
धन्यवाद।
लायन दिनेश कुमार रणधर
लायंस इंटरनेशनल इमेज बिल्डिंग चेयरमैन