IMD Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

देश की राजधानी दिल्ली समेत मध्य भारत के कई राज्यों में एक तरफ जहाँ दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में तेज हवाओं चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इन सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। लेकिन आने वाले दिनों में एक मौसम प्रणाली सक्रिय होने वाली है जिसकी वजह से कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नज़र आएगा।

राजधानी में सर्दी की विदाई

मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 10 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमाचली राज्यों में सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश तथा पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी देखने को मिलेगी। अगर बात करें राजधानी दिल्ली के मौसम की तो आज यानि 5 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि आने वाले दिनों में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

इन राज्यों में तेज बारिश और आंधी- तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख तथा हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बर्फ़बारी होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, 8 से 10 फरवरी के बिच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छाया कोहरा

उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में इन दिनों सुबह के समय कोहरा तो दिन में धूप खिल रही है। IMD के अनुसार, आने वाले समय में तापमान 25 डिग्री तक पहुँच सकता है। राजधानी लखनऊ में अगले एक हफ्ते तब कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं, आज यानी 5 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also Read : Vi के इस बेहद सस्ते प्लान ने मार्केट में मचाई धूम, एक रिचार्ज और साल भर की छुट्टी!

मध्य प्रदेश में रातें सर्द तो दिन गर्म

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद उत्तर से सीधी हवा आ रही है। हालंकि इन दिनों धूप खिल रही जिस वजह से कड़ाके की ठंड से तो राहत मिल गयी लेकिन रातें अभी भी ठंडी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो फरवरी में ठंड में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। आज यानि, रविवार को सिवनी और बालाघाट में कोल्ड वेव चलेगी। वहीं, हल्का कोहरा भी रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान अनुसार, जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख के हिस्सों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है। वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 फरवरी की रात तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा। जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक-दो जगहों पर हिमपात तथा बारिश होने की संभावना है।