सड़क हादसे का शिकार हुई एक्ट्रेस Urvashi Dholakia, बाल-बाल बची जान!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 5, 2023

Urvashi Dholakia Accident: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा उर्वशी ढोलकिया आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी लोगों के बीच में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से लाइमलाइट में बनी रहती है। उर्वशी ढोलकिया सीरियल कसौटी जिंदगी में कोमोलिक का किरदार निभाते हुए काफी फेमस हुई है।

लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए जा रही है अभिनेत्री की कार को स्कूल बस में टक्कर मार दी इस दौरान उनके कार में और भी लोग मौजूद थे। हालांकि इस हादसे में किसी को किसी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई लेकिन गनीमत यह रही कि बस और कार की स्पीड धीमी थी नहीं तो यह हादसा बड़ा भी हो सकता था।

खबर सामने आने के बाद से ही उर्वशी ढोलकिया की अपडेट लेने के लिए उनके फैंस बेताब नजर आ रहे हैं जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई है इस वजह से वह पूरी तरह से ठीक है। लेकिन डॉक्टर ने फिलहाल उन्हें आराम करने के लिए कहा है। बता दें कि उर्वशी ढोलकिया लोगों की पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक है। इस तरह सड़क हादसे की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस काफी चिंतित है।