इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाले जाने वाली विकास यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक नक्षत्र गार्डन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पर आहूत की गई। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज इंदौर हर क्षेत्र में नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है चाहे डेवलपमेंट हो या फिर स्वच्छता,इंफ्रास्ट्रक्चर हो या सड़कों का निर्माण इंदौर हर क्षेत्र में नंबर वन बनकर उभरा रहा है विकास यात्रा के माध्यम से हमें जनता को यही बताने का कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहां की भाजपा की सरकार में प्रदेश एवं इंदौर में अन्य को विकास कार्य हुए हैं जिन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है चाहे फ्लाईओवर हो या मॉल, सुपर कॉरिडोर का निर्माण हो जहां पर बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट एवं आईटी कंपनियों की शाखाएं खुल चुकी है यही विकास कार्य हमें जनता के बीच रखने का कार्य करना है ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश सहित मुख्यमंत्री जी के सपनों के शहर इंदौर में विकास की गौरव गाथा लिखी हैं कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को जिसके कारण आज इंदौरवासी अगर देश में कहीं भी जाता है तो उसे सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है इन्हीं विकास कार्यों को लेकर एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से इन योजनाओं के हितग्राहियों को भी यात्रा से जोड़ने का कार्य करना है।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसकी वजह से इंदौर को प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं इन्वेस्टर समिट जैसे कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ है स्वच्छता के साथ ही हम वायु प्रदूषण एवं जल प्रदूषण को खत्म करने के लिए भी प्रयासरत है यह विकास यात्रा उन्हीं कार्यों को जनता के बीच ले जाने का सही अवसर है।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर से पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सभापति मुन्नालाल यादव, एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल, राजेश उदावत, अभिषेक बबलू शर्मा सहित नगर पदाधिकारी ,मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी, वार्ड संयोजक, वार्ड सहसंयोजक, वार्ड प्रभारी मोर्चा के अध्यक्ष, मोर्चा के प्रभारी और पार्षदगण उपस्थित रहे।