आयुक्त की पानी व्यर्थ बहाने पर बड़ी कार्यवाही, 11 के विरुद्ध स्पाॅट फाईन

Share on:

इन्दौर, दिनांक 27 जनवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही वाॅटर प्लस सर्वे की समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त जलप्रदाय अभय राजनगांवकर को निर्देश दिये गये कि किसी भी व्यवसायिक संस्थान या रहवासियो द्वारा पानी को व्यर्थ जैसे वाहनो को धोना, फुटपाथ पर पानी फैलाना, सडको पर पानी फैक कर गंदगी करना आदि द्वारा पानी बहाया जाकर गंदगी फैलाई जाती है तो उनके विरूद्ध प्रथम बार में रूपये 100 व फिर से वही कार्य करने पर द्वितीय बार में रूपये 200 का स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये। यह भी विदित है कि, आयुक्त पाल द्वारा दिये गये निर्देश पर स्पाट फाईन की कार्यवाही करने के पूर्व स्लम एवं निचली बस्तियों में पानी व्यर्थ नही बहाने के लिये जनजागरण अभियान चलाने एवं नलों में टोटियाँ लगाने का अभियान चलाया गया था।
अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि, झोन 14 वार्ड 85 अंतर्गत प्रजापत नगर एवं साईं बाबा नगर मे रहवासीयो द्वारा सड़क पर पेयजल फैलाकर अपव्यय करने पर चालानी कार्यवाही करते हुए राशि रुपये 100-100 के 11 स्पॉट फाईन किए गए। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय रहवासी व जनप्रतिनिधी रविकांत मिश्रा ने कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया, उन्हे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न नही करने की समझाईश दी गई और निगम द्वारा व्यर्थ पानी बहाने वालो के विरुद्ध सख्ती से स्पाट फाईन की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही सत्त जारी रहेगी।
मजदूरों के लिये नही बनाये शौचालय, रुपये 10 हजार का स्पाट फाईन

जोन क्रमांक 19 के नियंत्रणकर्ता अधिकारी देवानंद पाटिल ने बताया कि सुबह निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 75 के हिम्मतनगर में लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के मजदूर साइट पर रुके हुए थे पूछताछ व जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि, कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर सीएसआई अरविंद पथरोड के साथ लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं करने पर  रुपए 10 हजार का स्पॉट फाईन किया गया तथा चेतावनी दी गई की मजदूरों के लिये शौचालय की व्यवस्था तत्काल करावें।