Indore। स्व बापना चौराहा नामकरण समारोह में सभी दलों, सामाजिक संगठनों की भागीदारी रहेगी। स्व बापना पत्रकार ही नहीं सभी क्षेत्रों में जीवंत संपर्क बनाए रखने वाले ऐसे शख्स थे जो सामाजिक सदभाव के पुरोधा भी थे।
वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा ने बताया महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पीपल्याहाना चौराहे पर 11 फरवरी की शाम आयोजित किए जाने वाले समारोह के संबंध में निगम अमले को आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्देश भी दिए।
विधायक रमेश मेंदोला ने बताया समारोह स्थल पर गायक राजेश शर्मा और उनके साथियों द्वारा सुमधुर भजन भी प्रस्तुत किए जाएंगे।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस समारोह की तैयारियों का दायित्व एमआईसी सदस्यद्वय राजेश उदावत और नंद किशोर पहाड़िया, वार्ड के पार्षद राजीव जैन को सौंपते हुए निगम जनसंपर्क अधिकारी गरोठिया को भी निर्देश दिए कि समारोह को सर्वदलीय स्वरूप दें ताकि स्व बापना के सभी मित्रगण सहभागी रहें।
Also Read – Home » Live Darshan : हमारे साथ कीजिए देश के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन