इंदौर महापौर ने मकान के नक्शे को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब 24 घंटे में होगा काम

mukti_gupta
Published on:

इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने मकान के नक्शों बड़ी घोषणा का ऐलान किया है। इसके तहत अब नगरवासियों को मकान बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। बल्कि ऑनलाइन आवेदन के 24 घंटे के भीतर मकान का नक्शा पास हो जाएगा। मेयर भार्गव ने बताया इस सुविधा के बाद आपको मकान के नक़्शे के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करके एक से दो दिन में नक्शा स्वीकृत हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक जारी आदेश के अनुसार आवासीय मकान के 1100 वर्गफीट तक के नक्शे 24 घंटे के भीतर, 1100 से 3000 वर्गफीट तक के नक्शे 48 घंटे में स्वीकार किये जाएंगे। गौरतलब है कि इस नियम के लागू हो जाने से शहरवासियों को अब मकान के नक्शे के लिए इधर-उधर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Also Read : इंदौर कलेक्टर को हटाने की उठी मांग, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

बता दें इस सुविधा के लागू होने के बाद मकान के नक़्शे के लिए भटकना नहीं पड़ेगा साथ ही इसमें किसी अन्य व्यक्ति का भी कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। हालांकि इस ऑनलाइन प्रक्रिया में कुछ नियम और शर्तें भी हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य रहेगा।