सोशल मिडिया पर Live सुसाइड करने जा रहा था युवक, कैलिफोर्निया से आए फेसबुक अलर्ट से ऐसे बची जान

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 3, 2023

सोशल मीडिया (Social Media) आज कल हर वर्ग के लोग कर रहे है कोई इसे बिजनेस के लिए इस्तेमाल करता है कोई मनोरजन के लिए तो कोई दोस्तों और फॉलोअर्स से बात करने के लिए. सोशल मिडिया के लाइव फीचर का इस्तमाल भी कई लोग करते है कई बार लोग किसी इवेंट से तो कई लोग वेकेशन से अपने लाइव वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. ऐसे में कुछ कमजोर लोग ऐसे भी हैं जो जिंदगी से तंग आकर गलत कदम उठाने की सोचते हैं और इतना ही नहीं कुछ घटनाएं तो ऐसी भी सामने आ चुकी हैं जिन,में ऐसे ही कुछ लोग लाइव आकर खुदकुशी करने जैसा गलत कदम भी उठा लेते हैं. ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने की कोशिश, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहने वाले कारोबारी ने भी की, जिसे मेटा और पुलिस ने मिलकर नाकाम कर दिया.

ऐसे बची युवक की जान

सोशल मिडिया पर Live सुसाइड करने जा रहा था युवक, कैलिफोर्निया से आए फेसबुक अलर्ट से ऐसे बची जान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये शख्स लाइव खुदकुशी करने का प्रयास करने जा रहा था, लेकिन तभी कार्लिफोर्निया में बैठे मेटा यानी फेसबुक के कर्मचारी अलर्ट हो गए और उन्होंने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी. ये सनसनी खबर मिलते ही गाजियाबाद पुलिस एक्टिव हो गई और सिर्फ 13 मिनट में ही उस कारोबारी तक पहुंच गई. इस दौरान पुलिस गाड़ी से ही उस कारोबारी से लगातार संपर्क पर रही और उसको अपनी बातों में उलझाए रखा. मेटा और पुलिस के अलर्ट होने से शख्स की जान बच गई. जिसके लिए हर कोई उनकी तारीफ हो रहा है.

डिप्रेशन में था युवक

ये घटना गाजियाबाद के विजय नगर एरिया की है, जहां एक युवक बिजनेस में घाटे के चलते कई परेशान था और इन दिनों डिप्रेशन में था, जिसके बाद उसने खुदकुशी जैसा गलत कदम उठाने का फैसला लिया. तब उसने इंस्टाग्राम पर अपनी खुदकुशी को लाइव दिखाने का सूझा और वो लाइव आ भी गया. इस दौरान मेटा के अधिकारियों के एक्टिव होने की वजह से उन्होंने तुरंत ये खबर गाजियाबाद पुलिस को दी. फेसबुक मेटा दफ्तर और गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता की वजह से ही इस कारोबारी की जान बचाई जा सकी. ये घटना 31 जनवरी मंगलवार को देर रात की है.

पुलिस ने किया था मेटा से करार

पिछले साल मार्च में मेटा के साथ यूपी पुलिस ने एक करार किया था, ताकि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर सुसाइड से जुड़ी कोई पोस्ट दिखे तो तुरंत पुलिस को अलर्ट किया जा सके.

Also Read: Hansika Motwani की इन अदाओं पर आप भी हार बैठेंगे दिल, ऑफ शोल्डर ड्रेस में किया मदहोश