कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी ने 3 निर्दलीय पार्षदों के साथ थामा बीजेपी का दामन

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 30, 2023

कटनी। कटनी से निर्दलीय महापोर प्रीति सूरी भाजपा में शामिल हो गई हैं। प्री‍ति सूरी ने कटनी नगर निगम का चुनाव निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में जीता था। सिर्फ प्रीति सूरी ही नहीं बल्कि उनके साथ ही तीन निर्दलीय पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए है। उन्होंने भोपाल स्थिति प्रदेश बीजेपी के दफ्तर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली।

Also Read – ग्वालियर के व्यापार मेले में आग लगने से मचा हड़कंप, कई दुकानों का सामान जलकर राख

प्रीति सूरी ने आज भोपाल पहुंचकर पहले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की फिर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा आदि की मौजूदगी में प्रीति सूरी ने भाजपा की सदस्‍यता ली। बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी छोड़ कटनी की मेयर प्रीति सूरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।