ग्वालियर (Gwalior) के व्यापार मेले में आग लगने से मचा हड़कंप, कई दुकानों का सामान जलकर राख

ashish_ghamasan
Updated on:

Gwalior। देश के प्रमुख बड़े मेलों में शुमार मध्यप्रदेश के ग्वालियर के व्यापार मेले में आग लगने की जानकारी सामने आई है। आग (Fire) इतनी भयानक लगी जिसका अंदाजा आसमान में उठने वाले काले धुंए के गुबार से समझा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक यह आग छतरी नंबर 4 के पास लगी। इस आग की चपेट में एक होटल समेत 5 दुकानें आ गई।

आग के लगातार फैलते जाने से मेले के व्यापारी बुरी तरह भयभीत हो गए और वहां हडकंप के साथ भगदड़ मच गई। आगजनी में करीब 50 लाख से ज्यादा के नुकसान की संभावना है। फायर ( Fire brigade) अमले की करीब 20 से ज्यादा गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान आग की लपटों ने कई दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही, हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

Also Read – मुरैना विमान हादसे के बाद MP में लागू हुई DGCA गाइडलाइन, अब ये पायलट ही उड़ा सकेंगे हेलीकॉप्टर

आग किन कारणों से लगी फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। दुकानदारों का कहना है कि आगजनी की घटना के 45 मिनिट के बाद फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची जबकि गाड़ी मेले में ही मौजूद रहती है। दरअसल, इस आगजनी की घटना में सात हैंडलूम, तीन स्टेशनरी की दुकानें जलकर खाक हो चुकी है।

आगजनी की घटना पर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आधे घंटे में पहुंचीं। तब तक आग फैल चुकी थी। अगर ये आग कलेक्ट्रेट या नगर निगम के दफ्तर में लगी होती तो दस मिनट में पहुंच जातीं।