यदि आपके घर या परिवार में कोई सरकारी कर्मचारी है या आप खुद सरकारी नौकरी (government job) में हैं तो यह न्यूज आपको बेहद ही खुश कर देगी। जी हां, सरकार ने कर्मचारियों के हित में ऐसा निर्णय लिया है कि आप ख़ुशी से झूम उठेंगे। लंबे वक्त से सरकारी कर्मचारियों से 18 महीने का बकाया एरियर (18 months outstanding arrears ) की डिमांड की जा रही है. अब सरकार ने आकर इसे स्वीकृति दे ही दी है। इस सहमति के बाद कर्मचारियों के अकाउंट में 8 किस्तों में यह पैसा आएगा.
DA में वृद्धि की घोषणा मार्च 2023 में की जाएगी
यहां आपको बता दें कि इस बार तकरीवन एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए DA और DR की घोषणा मार्च 2023 में होने की आशा जताई जा रही है। 1 जनवरी से इसे लागू किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग राज्य सरकारों के माध्यम से कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए DA और DR का भी ऐलान किया जाना चाहिए। अब तेलंगाना सरकार की तरफ से बकाया DA और DR को लेकर एक और ऐलान किया गया है।
Also Read – कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 7th Pay Commission की जगह लेगा 8वां वेतन आयोग, वित्त मंत्री करेंगी घोषणा
DA बढ़ाकर 20.2% किया गया
तेलंगाना सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशन धारकों के DA और DR में 2.73% की वृद्धि की गई है। इस इजाफे के बाद कर्मचारियों का DA 17.29% से बढ़कर 20.2% हो गया है. राज्य के वित्त मंत्री हरीश राव ने बताया कि यह इजाफा एक जुलाई 2021 से लागू किया गया था. यह पैसा कर्मचारियों के GPF account में 8 किस्तों में डिपॉजिट किया जाएगा।
किन्हें प्रॉफिट होगा
सरकार की ओर से बकाया DA arrears का प्रॉफिट मात्र 31 मई, 2023 को रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों को दिया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों को सेवा के लास्ट 4 महीनों में General Provident Fund (GPF) में किसी भी प्रकार का योगदान करने से छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से 4.4 लाख कर्मचारियों और 2.28 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा.