मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मजदूरों को फिर से कर्नाटक में बंधक बना लिया गया है। रोजगार की तलाश में निकले बच्चे समेत 28 लोगों को ऊंचे दाम का आश्वासन देकर महाराष्ट्र में गन्ने की कटाई के लिए ले गए। लेकिन मजदूरों को दलाल ने फसाकर कर्नाटक पहुंचा दिया। बताया गया है, कि यह मजदूर बहोरीबंद के कोडिया ग्राम के निवासी हैं।
दरअसल इन मजदूरों को ठेकेदार द्वारा ज्यादा पैसों का लालच देकर गन्ने की कटाई के नाम पर ले गए थे। लेकिन ठेकेदार ने जितना पैसा मजदूरों को बताया था। उतना पैसा मजदूरों को ले जाने के बाद भुगतान नहीं किया। उसके बाद कर्नाटक के ठेकेदार ने उन्हें ज्यादा मजदूरी का आश्वासन देकर कर्नाटक ले गया। और वहां 10 से 12 घंटे लगातार उनसे काम करवाने के बाद जब श्रमिक खाना और मजदूरी मांगने के लिए गए तो। उनके साथ मारपीट की।
Also Read – CM शिवराज ने किया नेशलिस्ट सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का शुभारम्भ, कही ये बात
श्रमिकों ने इस मामले मैं एक वीडियो बनाकर स्थानीय विधायक प्रणय पांडे और कलेक्टर अभी प्रसाद को भेजा है। वीडियो में उनकी व्यवस्था बताते हुए कर्नाटक से रिहा करने की मांग की है। इस मामले को देखकर कलेक्टर अभी प्रसाद ने बताया कि बहोरीबंद के विधायक द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है। मजदूरों को रोजगार के लिए कर्नाटक ले जाया गया था। जिनके साथ मारपीट की जा रही है। और उनको वापस आने भी नहीं दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर अभी प्रसाद ने बताया कि कर्नाटक के जिला प्रशासन से मेरी बात हुई है। और उन्हें सभी 28 लोगों को जल्दी वापस कटनी लाया जाएगा। और वही बहोरीबंद के विधायक प्रणय पांडे ने आश्वासन दिया है, कि उन्हें कटनी लाने के बाद उनको रोजगार जिला प्रशासन के माध्यम से दिलाया जाएगा। मजदूरों को वापस लाने की प्रशासन ने पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गई है।