इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवनिर्माण मंदिर में माता की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा किये जाने के लिए हाोने वाले आयोजन के क्रम में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा, पार्षद प्रशांत बडवे, मंदिर के संत एवं पूजारी एवं अन्य उपस्थित थें।
Also Read : फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे कार्तिक आर्यन, इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के छात्रों का जीता दिल
महापौर भार्गव द्वारा निरीक्षण के दौरान होने वाले आयोजन के संबंध में मंदिर प्रांगण के बाहर स्थित पार्किंग स्थल को समतल करनेे एवं पहुंच मार्ग को मरम्मत करने के निर्देश इसके साथ ही मंदिर प्रांगण के आसपास की साफ सफाई व्यवस्था ही सुचारु रुप से करने के निर्देश दिये गये। आयोजन के दौरान ओने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इस हेतु मंदिर के बाहरी क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये